रायपुर: एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया) की छत्तीसगढ़ इकाई ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कोरोना वैक्सीन की सप्लाई और वैक्सीन की दरों को लेकर छात्र संगठन ने एक अभियान शुरू किया है. अभियान का नाम 'मोदी टीका दो' रखा गया है. अभियान लगातार तीन दिनों से अलग-अलग माध्यमों से जारी है. सोशल मीडिया में भी अभियान को काफी समर्थन मिला है. शुक्रवार को अभियान के तहत NSUI के सदस्यों ने बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायकों के घर का घेराव किया है.
HC से छत्तीसगढ़ सरकार को झटका, कहा- 'बहानेबाजी नहीं चलेगी, सभी वर्गों का फौरन शुरू हो वैक्सीनेशन'
बीजेपी नेताओं के निवास का घेराव
'मोदी टीका दो' कैंपेन के अंतिम दिन NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के घर के सामने धरना दिया. पूरे प्रदेश में बीजेपी के 9 सांसद और 14 विधायकों के घर के सामने एनएसयूआई के सदस्यों ने धरना दिया. छात्र संघ के सदस्यों ने अनुरोध किया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार राज्य सरकार को एक दाम में कोरोना की वैक्सीन सही वक्त में उपलब्ध कराएं.