रायपुर: देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके विरोध में राजधानी में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में शास्त्री चौक स्थित पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया है. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि पेट्रोल का दाम 100 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है. इस कमरतोड़ महंगाई में केंद्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार परेशान हो रहे हैं.
5 सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी
'कांग्रेस के भरोसे राजनीति करना बंद करे मोदी सरकार'
कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि पिछले 6 वर्षों से केंद्र में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में सरकार ने मंहगाई कम करने के लिए क्या नीति अपनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अब कांग्रेस के भरोसे राजनीति करना बंद कर देना चाहिए.
केंद्र ने करोड़ों जनता को पहुंचाया नुकसान
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में हम दो हमारे दो के नारे लगाए थे. इस सरकार में केवल दो लोग ही देश चला रहे हैं और दो ही लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं. केंद्र सरकार सिर्फ दो लोगों को फायदा पहुंचाने के चलते देश की करोड़ों जनता को नुकसान पहुंचा रही है.