रायपुर:राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में एक सेमिनार ऑर्गेनाइज किया गया, जहां विशेष अतिथि के रूप में IIMC (भारतीय जनसंचार संस्थान) के महानिदेशक संजय द्विवेदी को इनवाइट किया गया. जिसको लेकर NSUI ने विश्वविद्यालय पर RSS की गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.
विश्वविद्यालय प्रांगण में एनएसयूआई के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, और कुलपति से मिलने की मांग करने लगे. उन्होंने कहा कि जब तक वे कुलपति से नहीं मिलेंगे तब तक वहां से नहीं हिलेंगे. NSUI ने आरोप लगाया कि विश्विद्यालय में RSS की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस वजह से एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय प्रांगण में प्रदर्शन किया जा रहा है और जब तक कुलपति उन से नहीं मिलते वे विश्वविद्यालय में ही बैठे रहेंगे.