रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जन्मदिन है. इस मौके पर NSUI ने हाफ मैराथन का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान बच्चे देशभक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए.
रायपुर : सीएम ने दिखाई हाफ मैराथन को हरी झंडी, जमकर झूमे स्कूली बच्चे
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके पर NSUI ने हाफ मैराथन का आयोजन किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, 'जन्मदिन पर राष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष का बधाई संदेश मिला है. जन्मदिन पर सभी के बधाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ में 37.6% बच्चे कुपोषित हैं. कुपोषण के खिलाफ सुपोषण बस्तर का अभियान शुरू किया गया. हाट बाजार की शुरुआत की है. कुपोषण के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार ने जंग छेड़ी है'.
सीएम ने कहा कि, 'NSUI के हजारों बच्चे मैराथन कर रहे हैं. स्कूलों के छात्र-छात्राएं इस अभियान से जुड़े हैं ये बहुत बड़ा अभियान है. हम स्वस्थ और समृद्ध छत्तीसगढ़ी चाहते हैं कुपोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. इसकी शुरुआत मैंने बस्तर से की है. 2 अक्टूबर गांधी जी की 150वीं जयंती पर ये अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चला जाएगा'.