रायपुरः एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. नीरज कुंदन विमानतल पहुंचेंगे जिसके बाद वो सीधे राजीव भवन जाएंगे. दो दिवसीय दौरे पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन 4 फरवरी को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर राजभवन का घेराव करेंगे.
NSUI करेगा राजभवन का घेराव
गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन रायपुर आ रहे हैं. रायपुर आने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन विमानतल से सीधा राजीव भवन जाएंगे. नीरज कुंदन राजीव भवन से राजभवन तक पैदल रैली निकालकर राजभवन का घेराव करेंगे. 5 फरवरी को सड़क मार्ग से राष्ट्रीय अध्यक्ष कांकेर की ओर रवाना होंगे. कांकेर में केंद्र सरकार के खिलाफ विशाल सभा का आयोजन करेंगे.
पढ़ें-पूर्णचंद्र पाढ़ी ने बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर बोला हल्ला
NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन का छत्तीसगढ़ दौरा
दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. नीरज कुंदन एयरपोर्ट से राजीव भवन तक रोड शो करेंगे.
NSUI अध्यक्ष नीरज कुंदन का छत्तीसगढ़ दौरा
क्या है NSUI की मांगें ?
• अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए.
• छत्तीसगढ़ में सीबीएसई और यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए.
• तीन काले कृषि कानूनों को वापस लिया जाए.
• छत्तीसगढ़ के संभागों में सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए.
• छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए.