रायपुर: सरोना स्थित पार्थिवी डिजिटल केंद्र में आज यानी 1 सितंबर को JEE प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों को NSUI के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मास्क और सैनिटाइर बांटा.
पूरे देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल में विरोध जताया था. कोविड-19 के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए NSUI ने केंद्र सरकार से JEE और NEET की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने परीक्षा तय समय पर ही कराने के निर्देश दिए. हालांकि बाद में छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों के लिए परीक्षा सेंटर पर सुरक्षा के इंताजम के साथ हैंड सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराये. इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को घर से सेंटर तक लाने और ले जाने की व्यवस्था भी कराई है.