रायपुर: एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ता, रोजगार की मांग को लेकर सांसद सुनील सोनी (MP Sunil Soni) के घर का घेराव करने पहुंचे लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोक दिया. सभी कार्यकर्ताओं ने विरोध के तौर पर डॉक्टर, वकील सहित अन्य लोगों की पोशाक पहन रखी थी. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमीन पर बैठकर सांसद सुनील सोनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने सुनील सोनी के घर तक पहुंचने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की करते हुए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया.
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ता (NSUI activist), बीजेपी सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार (central government) से रोजगार की मांग करते हुए सांसद सुनील सोनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.