पूरी दुनिया में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में ईंधन को लेकर वैज्ञानिक नए शोध कर रहे हैं.ताकि पेट्रोल डीजल का विकल्प निकाला जा सके.इसी कड़ी में बायोडीजल और हाईड्रोजन से गाड़ियां चलाने का प्रयोग हो रहा (plan to drive vehicle with urine) है. वहीं बैटरी के माध्यम से भी अब गाड़ियां चलाई जा रही हैं. लेकिन इन सब में अभी भी पूरी तरह से निर्भरता नहीं हो पाई है. वहीं अब यूएस के वैज्ञानिकों ने इंसानी यूरिन से एनर्जी पैदा करने में सफलता हासिल की (Now vehicles will run on human urine) है. इसकी मदद से वैज्ञानिकों ने गाड़ी चलाने का सफल प्रयोग किया है. शुरुआती कड़ी में वैज्ञानिकों ने इससे ट्रैक्टर चलाया है. जिसका परीक्षण काफी सफल रहा है.
कहां हुआ सफल प्रयोग : यूरिन की कमी तो कभी होने नहीं वाली. ऐसे में आनेवाले दिनों में ईंधन के तौर पर इसका प्रयोग होने पर जिंदगी काफी आसान हो जाएगी. दरअसल, अमेरिकी कंपनी अमोगी (American company Amogi) ने अमोनिया से चलने वाला ट्रैक्टर तैयार किया है और हमारे यूरिन में अमोनिया भरपूर मात्रा में मिलता है. यानी यूरिन से भी ट्रैक्टर चलना संभव है. यह होगा कैसे ये जान लेते हैं.