रायपुर: वाहनों की जांच एवं चालानी कार्रवाई के संबंध में यातायात विभाग ने एक बैठक आयोजित की थी. इसमें निर्णय लिया गया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षक एवं उस स्तर के अधिकारी ही चालान काटेंगे और सभी चौक-चौराहों पर यातायात संचालन व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए.
अब कैशलेस होगा चालान, बड़े स्तर के अधिकारी ही करेंगे वाहनों की चेकिंग - रायपुर
रायपुर डीजीपी के आदेश के बाद यातायात पुलिस ने पिछले 3 दिनों से चालानी कार्रवाई बंद कर दी है, अब यह भुगतान की पूरी व्यवस्था होने के बाद ही चालान की कार्रवाई होगी.
कैशलेस होगी चालानी कार्रवाई
कैशलेस चालानी कार्रवाई के लिए सभी ट्रैफिक थानों में स्वाइप मशीन उपलब्ध कराई जाएगी, जिसे केवल निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को ही ऑपरेट करने का अधिकार होगा. इस चालानी कार्रवाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत टीआई स्तर के अधिकारी ही वाहनों की चेकिंग और चालानी कार्रवाई करेंगे. नगर निगम क्षेत्र से बाहर ग्रामीण इलाकों में और आउटर क्षेत्रों में डीएसपी या फिर एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी चालान करेंगे, जो पूरी तरह कैशलेस होगी. चालानी कार्रवाई ई-चालान के माध्यम से होगा.
इस तरह से होगी कार्रवाई
- भुगतान की पूरी व्यवस्था होने के बाद ही चालान की कार्रवाई होगी.
- इसके लिए ट्रैफिक पुलिस बैंक से अनुबंध करके POS मशीन ले रही है.
- सभी TI को मशीन दिया जाएगा. इसके अलावा ट्रैफिक जोनों में भी POS मशीन होगी. इससे वाहन चालक से नगद राशि लेने के बजाय सीधे डेबिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान लिया जाएगा.
- इसी तरह ट्रैफिक जोन कार्यालय में भी POS मशीन रहेगी. जहां जाकर चालान जमा किया जा सकेगा.
- ट्रैफिक पुलिस 2 दर्जन से अधिक पास मशीन खरीदेंगे.
- यातायात विभाग में दो डीएसपी और 13 टी आई है. जो चालान की कार्रवाई को संभालेंगे.
- वाहन चेकिंग और चालानी कार्रवाई करने वाले निचले स्तर के अधिकारियों से चालान बुक जमा कराया गया.
- चालानी कार्रवाई पूर्णतया कैशलेस होगी. नगद चालान नहीं काटा जाएगा.