रायपुर: केंद्र के बाद अब छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने TET (teachers eligibility test) पास करने वालों को बड़ी राहत दी है. शिक्षक पात्रता परीक्षा (Teachers Eligibility Test ) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता को लाइफ टाइम के लिए कर दिया गया है. यानी अब TET के लिए सिर्फ एक बार ही परीक्षा देनी होगी. शिक्षा विभाग ने अपने पुराने आदेश को बदलते हुए TET प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन कर दी है. इसके साथ ही जिनका TET का प्रमाणपत्र अमान्य हो गया है. उन्हें भी नया प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में TET की मान्यता अब आजीवन
छत्तीसगढ़ में प्राइमरी और मिडिल कक्षाओं में टीचर बनने के लिए छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CGTET) पास करना होता है. पहले इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वालों की मान्यता 7 साल के लिए हुआ करती थी. लेकिन 26 जून को स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश के बाद अब TET की मान्यता आजीवन कर दिया गया है.
पहले TET प्रमाणपत्र को सिर्फ 7 साल की मान्यता
पहले TET करने के बाद यदि कोई व्यक्ति सात साल के भीतर शिक्षक नियुक्त नहीं होता है, तो फिर से उसे TET परीक्षा पास करनी होती थी. नई नौकरी के लिए आवेदन में भी यह प्रक्रिया आड़े आती थी. अब ऐसा नहीं है. एक बार TET पास करने बाद इसका प्रमाणपत्र आजीवन मान्य रहेगा. हर साल केंद्र सरकार या राज्य सरकार की आयोजित होने वाली TET परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवार बैठते हैं.