रायपुर :छत्तीसगढ़ में प्रतिभा और प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है. ऐसी कई प्रतिभाएं हैं, जिन्होंने एक के बाद एक करके अपना, अपने परिवार-समाज के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. जब भी मौका मिला इन लोगों ने छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है. समय-समय पर ईटीवी भारत ऐसी ही कुछ चुनिंदा प्रतिभावान लोगों से आप को रू-ब-रू कराता रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूबर देवराज पटेल (Famous YouTuber of Chhattisgarh Devraj Patel) से मिलवा रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के साथ इनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही हाल ही में इन्होंने फेमस यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज (Famous YouTuber Bhuvanbam's web series) में काम भी किया है.
खुद के वीडियो पर गलत कमेंट पढ़ छोड़ दिया था सोशल मीडिया, अब एक्टिंग में ही करियर बनाएंगे देवराज - वेब सीरीज ढिंढोरा
यू-ट्यूबर देवराज पटेल का नाम इन दिनों छत्तीसगढ़ के बच्चे-बच्चे की जुबान पर है. हर कोई उन्हें पहचानता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब उनके बनाए एक वीडियो पर किसी ने गलत कमेंट कर दिये थे. उस वक्त वह कमेंट पढ़कर पूरी तरह टूट चुके देवराज ने सोशल मीडिया से दूरी बना लेने की ठानी थी. लेकिन मित्रों के मोटिवेशन के बाद उन्होंने अब अपना करियर ही एक्टिंग में बनाने का दृढ़ निश्चय कर लिया है. आइये जानते हैं देवराज की अनसुनी कहानी, उन्हीं की जुबानी...
कोरोना की पहली लहर के दौरान जब मैं गांव आया तो वहां एक भैया ने बताया कि यूट्यूब में तुम फेमस हो. एक वीडियो बनाकर दे दो. इस दौरान मैंने अपना एक वीडियो बनाया कि मैं महासमुंद का रहने वाला हूं. तब अंकित दुबे मुझसे आकर मिले और उन्होंने ही मेरी पहली इंस्टाग्राम आईडी बनाई. फिर 7 दिनों में ही 30 हजार फॉलोवर मिल गए. लेकिन कुछ दिन बाद अचानक इंस्टाग्राम आईडी बैन हो गई. तब मेरा मन टूट गया था, लेकिन लोगों ने मोटिवेट किया. तब फिर से नई शुरुआत की और आज लोग मुझे जानते-पहचानते हैं.
सवाल -आपकी उम्र कितनी है और अभी क्या स्टडी कर रहे हैं?
जवाब -मैं 22 साल हूं, लेकिंन लगता नहीं है. मेरी पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से हुई है. आठवीं तक की पढ़ाई मैंने अपने गांव में की. फिर 12वीं अपने गांव के नजदीक के हाई स्कूल से की. अभी बागबाहरा के कॉलेज से मैं बीए सेकंड इयर में पढ़ाई कर रहा हूं.
सवाल -भविष्य में आगे आप किस क्षेत्र में करियर बनाना चाहेंगे ?
जवाब -मैं आगे यू-ट्यूब और फेसबुक पर वीडियो बनाने का काम जारी रखूंगा. मुझे एक्टिंग की दुनिया में ही अब आगे कैरियर बनाना है.
सवाल-हाल ही में आपने फेमस यू-ट्यूबर भुवन बाम के साथ काम किया. किस तरह का यह प्रोजेक्ट है और आपने उस में क्या रोल निभाया है?
जवाब -यह एक वेब सीरीज है, जिसका नाम ढिंढोरा (Web Series Dhindora) है. यह 8 एपिसोड में आएगी. इसके दो एपिसोड आ चुके हैं. हर गुरुवार एक नया एपिसोड लांच होगा. इस प्रोजेक्ट में मेरा सिंपल रोल है. दिल से बुरा लगता है, जो मेरा कैरेक्टर है उसी किरदार को मैंने निभाया है. भुवन बाम के साथ काम करके बहुत मजा आया. पहली बार इतने बड़े यू-ट्यूबर के साथ काम करना अपने आप में खुशी की बात है.
सवाल-दिल से बुरा लगता है, यह पंचलाइन कैसे आपके मन में आया ?
जवाब-मैंने सोचा नहीं था, यह इतना वायरल होगा. यह वीडियो मैंने अपने लिए बनाया था. लोग गलत कमेंट कर रहे थे, उसी के लिए यह वीडियो बनाया था. मुझे नहीं मालूम था, यह इतना वायरल हो जाएगा. उस वायरल वीडियो के चलते मैं आज यहां तक पहुंचूंगा, कभी सोचा नहीं था. वह वीडियो लोगों को काफी पसंद आया और आज भी लोग मुझे पसंद कर रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है.
सवाल-हाल ही में आपका मुख्यमंत्री के साथ बनाया वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सीएम से किस तरह की मुलाकात रही?
जवाब-मैं जब मुंबई से वापस आया, उसके बाद मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा थी. मिलने की बहुत कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई. भिलाई भी जाना हुआ था, लेकिन वहां भी मुलाकात नहीं हो पाई. इस दौरान विधायक देवेंद्र यादव से परिचय हुआ. देवेंद्र यादव पहले से मेरा वीडियो देखते हैं. उन्होंने देखते ही मुझे पहचान लिया. फिर उन्होंने ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मेरी मुलाकात कराई. आगे मुख्यमंत्री से मुलाकात होगी या नहीं यह बात सोच एक वीडियो बनाने का ख्याल आया. और वहीं एक वीडियो बना दिया. आज वह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. मुख्यमंत्री ने भी इसे टि्वटर पर शेयर किया है. मुझे दिल से खुशी हो रही है.
सवाल -आप ग्रामीण परिवेश से आते हैं. घर में किस तरह का माहौल है? घर से किस तरह का सपोर्ट रहता है ?
जवाब-महासमुंद से 40 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव है, वहीं मेरा घर है. गांव में बहुत सी परेशानियां होती हैं, लेकिन मुझे फैमिली और दोस्तों का बहुत सपोर्ट है. मैं गांव से उठकर यहां तक आया हूं, यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मेरा गांव बहुत पिछड़ा है और वहां से यहां तक पहुंचना मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है.
सवाल -आने वाले दिनों में आपके क्या प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे ?
जवाब -आने वाले दिनों में मेरे यू-ट्यूब चैनल पर आपको धमाका देखने को मिलेगा. जिन्होंने मेरे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है, वे सब्सक्राइब कर सकते हैं. वहां बहुत ही अच्छा कंटेंट आपको देखने को मिलेगा.
सवाल -आपके नाम से बहुत से लोग फेक आईडी चला रहे हैं. आपको बुरा नहीं लगता. आपकी असली आईडी कौन सी है?
जवाब -इंस्टाग्राम में आई एम देवराज पटेल के नाम से मेरी रियल आईडी देखने को मिल जाएगी. यूट्यूब में दिल से बुरा लगता है, नाम से चैनल है. रही बात फेक आईडी की तो मेरे नाम से लोग आईडी चला रहे हैं. मुझे बुरा नहीं लगता, मुझे अच्छा लगता है कि लोग मेरे वीडियो देख रहे हैं.
सवाल -जो लोग नए कंटेंट क्रिएटर हैं, उन्हें आप क्या संदेश देना चाहेंगे ?
जवाब-मैं यही कहना चाहूंगा कि आप मेहनत करते रहें. आगे बढ़ते रहें, एक न एक दिन आप जरूर कामयाब होंगे. अगर आप 5 बार फेल होते हैं तो एक बार जरूर पास होंगे. मैं एक बार चौथी कक्षा में फेल हो गया था. मैंने फिर कोशिश की और मैं पास हो गया. मेरी इंस्टाग्राम आईडी भी बैन हो गई थी, मैंने फिर से आईडी बनाई और जीरो से काम की शुरुआत की. आप प्रयास करते रहिए, एक दिन सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी...