रायपुरः अगर आपने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और यातायात पुलिस ने चालान काट दिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से अब आप घर बैठे चालान जमा कर सकते हैं. राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, जहां कोर्ट का चालान वर्चुअल माध्यम से यातायात पुलिस भेज रही है.
वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से घर बैठे जमा करें चालान राजधानी रायपुर में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन वाले चालकों के खिलाफ ई-चालान भेजने की कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में अब कोर्ट ने भी इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस से ही चालान भेज रही है. जिसे वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है.एसएसपी अजय यादव ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान भेजने का निर्देश दिया है. SSP ने वाहन चालकों का चालान इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस के माध्यम से जारी करने के निर्देश दिए हैं.
वर्चुअल कोर्ट वाला पहला जिला बना रायपुर
यातायात पुलिस रायपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, जो कोर्ट का चालान वर्चुअल माध्यम से भेज रही है. वर्चुअल कोर्ट चालान का शुभारंभ 20 मार्च 2021 को किया गया था. वर्चुअल कोर्ट प्रारंभ होने के पहले ही यातायात पुलिस के अधिकारियों को ई-चालान काटने के लिए प्रशिक्षण दिया था. जिले में इलेक्ट्रॉनिक चालान डिवाइस के माध्यम से अब तक 13 प्रकरण वर्चुअल कोर्ट भेजी जा चुकी है.
जगदलपुर: यातायात नियम तोड़ने पर जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप का कटा चालान
उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों को हो रही सुविघा
वर्चुअल कोर्ट भेजे जाने वाले प्रकरण का निराकरण केंद्रीय मोटरयान अधिनियम के प्रावधानों तहत किया जाता है. जारी समन शुल्क राशि के तहत अर्थदंड देना अनिवार्य होता है. वर्चुअल कोर्ट चालान बनाए जाने पर कोर्ट के उल्लंघन करने वाले वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर लिंक भेजा जा रहा है. जिसकी सहायता से उल्लंघनकर्ता वाहन चालक के घर बैठे ही अपना चालान वर्चुअल कोर्ट में जमा कर सकते हैं. इस सुविधा से वाहन चालकों को कोर्ट का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिससे लोगों का समय भी बचेगा और चालान पटाने में भी सुविधा होगी.