रायपुर:कोरोना काल में टली हुई परीक्षाओं की तारीख सामने आ गई है. अब कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं होने जा रही है. इन दिनों सबसे बड़ी दिक्कत ये सामने आ रही है कि परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका कैसे दी जाए. इसके लिए पहले परीक्षार्थियों को कॉलेज से उत्तर पुस्तिका लेने को कहा गया था. इसी बीच मगध यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेजों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि बच्चों को अब उत्तर पुस्तिका कॉलेज से नहीं दी जाएगी.
कॉलेज से उत्तर पुस्तिका देने पर तत्काल रोक लगा दिया गया है और छात्रों से कहा गया है कि वह घर पर ही रहें. उन्हें उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन या वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी. इसका PDF फाइल ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद उसका प्रिंट करा उसमें परीक्षा दे सकते हैं.
अधिकतम 32 पेज का ही उपयोग कर सकते हैं छात्र
परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका लेने के लिए परीक्षा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी. उत्तर पुस्तिका A4 साइज की होगी. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के लिए अधिकतम 32 पृष्ठ का ही उपयोग कर सकते हैं. बता दें, 3 दिन पहले ही परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका वितरित की जा रही थी, लेकिन लगातार बढ़ रही छात्रों की संख्या को देखते हुए इस आदेश पर तुरंत ही रोक लगा दिया गया है और छात्रों को कहा गया कि वह घर पर ही रहें.