छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: अब छात्रों को दी जाएगी ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका, बढ़ती भीड़ के कारण लिया गया फैसला - Final year exam in Raipur

कॉलेजों में बढ़ती भीड़ की वजह से अब कॉलेज से उत्तर पुस्तिका लेने पर रोक लगा दी गई है. छात्रों को अब ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका मिलेगी.

online-answer-sheet
online-answer-sheet

By

Published : Sep 21, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 6:54 PM IST

रायपुर:कोरोना काल में टली हुई परीक्षाओं की तारीख सामने आ गई है. अब कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं होने जा रही है. इन दिनों सबसे बड़ी दिक्कत ये सामने आ रही है कि परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका कैसे दी जाए. इसके लिए पहले परीक्षार्थियों को कॉलेज से उत्तर पुस्तिका लेने को कहा गया था. इसी बीच मगध यूनिवर्सिटी और अन्य कॉलेजों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया कि बच्चों को अब उत्तर पुस्तिका कॉलेज से नहीं दी जाएगी.

कॉलेज से उत्तर पुस्तिका देने पर तत्काल रोक लगा दिया गया है और छात्रों से कहा गया है कि वह घर पर ही रहें. उन्हें उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन या वेबसाइट के माध्यम से मिलेगी. इसका PDF फाइल ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके बाद उसका प्रिंट करा उसमें परीक्षा दे सकते हैं.

अधिकतम 32 पेज का ही उपयोग कर सकते हैं छात्र

परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका लेने के लिए परीक्षा केंद्र तक जाने की जरूरत नहीं होगी. उत्तर पुस्तिका A4 साइज की होगी. परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के लिए अधिकतम 32 पृष्ठ का ही उपयोग कर सकते हैं. बता दें, 3 दिन पहले ही परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका वितरित की जा रही थी, लेकिन लगातार बढ़ रही छात्रों की संख्या को देखते हुए इस आदेश पर तुरंत ही रोक लगा दिया गया है और छात्रों को कहा गया कि वह घर पर ही रहें.

एडमिट कार्ड से मिल जाएगा पेट्रोल

परीक्षा देने जा रहे छात्रों को परेशानी न हो इसके लिए भी राज्य सरकार ने ये नियम निकाला है कि जो बच्चे परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके पास यदि उनका एडमिट कार्ड है तो वहीं उनके 'पास' के रूप में होगा, यानी कि उन्हें किसी तरीके की अन्य 'पास' बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा पेट्रोल पंप से पेट्रोल भी उनको इसी आधार पर दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया फैसला

बता दें, प्रदेश में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में लगभग आधे से अधिक छत्तीसगढ़ के जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. राजधानी रायपुर में भी लॉकडाउन लगाया गया है और इस बार के लॉकडाउन में कड़ी सख्ती बरती जाएगी. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है ताकि छात्रों को परीक्षा दिलाने में कोई भी दिक्कत न हो.

Last Updated : Sep 21, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details