रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ते करोना केस ने शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है. अब सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं कि जो भी मास्क नहीं पहनेगा या फिर बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकलेगा, उससे 500 रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है. छत्तीसगढ़ महामारी रोग कोविड-19 विनियम द्वारा यह घोषणा की गई है. सभी लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए का जुर्माना भरने से बेहतर है कि मास्क लगाएं और कोरोना संक्रमण से बचें.
अधिसूचना छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से और आदेशानुसार उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी की गई है.
कोरोना को लेकर लापरवाह रायपुरियंस, लोगों ने छोड़ी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की आदत
देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले में छत्तीसगढ़ टॉप 5 पर
कोरोना के बढ़ते केसेज के मामले में छत्तीसगढ़ फिर टॉप 5 में है. सबसे बड़ी बात तो ये है कि बड़े राज्यों के बीच इतने छोटे राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले हैरानी की बात हैं. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक के बाद चौथे स्थान पर छत्तीसगढ़ है. पांचवें स्थान पर गुजरात है. वहीं अब तक 5.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की खुराक देशभर में दी जा चुकी है. 24 घंटे में 23 लाख से ज्यादा डोज दी गई है.
मास्क नहीं पहनने पर मंत्री अमरजीत भगत का बेतुका बयान
प्रदेश में कहर बरपा रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर कहर बरपा रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2,419 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 594 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,14,769 और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,318 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से 14 लोगों ने दम तोड़ दिया.
दुर्ग में गुरुवार को सबसे ज्यादा 913 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दूसरे नंबर पर राजधानी रायपुर रहा, जहां गुरुवार को 550 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. राजधानी रायपुर में 3666 एक्टिव केस हैं. दुर्ग में एक्टिव केसों की संख्या 4891 पहुंच गई है. कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. दुर्ग में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.