छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहत: अब रोजाना चलेगी मुंबई-हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन - Now Mumbai Howrah Mumbai special train will run daily

यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने 1 जून से चल रही हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन और हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन हफ्ते में 3 दिन के बजाय रोजाना होगा.

Now Mumbai-Howrah-Mumbai and Howrah-Ahmedabad-Howrah special train will run daily
रोजाना चलेगी मुंबई-हावड़ा-मुंबई और हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

By

Published : Oct 6, 2020, 2:34 PM IST

रायपुर :रेल यात्रियों की सुविधा और मार्ग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने 1 जून से चल रही 02810-02809 हावड़ा-मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन और 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन हफ्ते में 3 दिन की जगह रोजाना करने का फैसला लिया है. जिसके तहत 02810 हावड़ा-मुंबई स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर 2020 से रोजाना हावड़ा से चलेगी. इसी तरह 02809 मुंबई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर 2020 से रोजाना मुंबई से चलेगी.

वहीं 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन भी 7 अक्टूबर 2020 से रोजाना हावड़ा से चलेगी. इसी तरह 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर से रोजाना अहमदाबाद से चलेगी. इन दोनों गाड़ियों को टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया जा रहा है.

खुर्दा रोड गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर जाने वाली 02974 खुर्दा रोड गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में 3 अक्टूबर 2020 से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. इस गाड़ी की समय सारणी मध्य रेल के बडनेरा और अकोला से भुसावल रेलवे स्टेशन के समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है. नई समय सारणी के मुताबिक बडनेरा स्टेशन में सुबह 10:30 बजे पहुंचकर 10:33 बजे रवाना होगी. इसी तरह अकोला में 11:40 बजे पहुंचकर 11:45 बजे रवाना होगी और भुसावल रेलवे स्टेशन 14:00 बजे पहुंचकर 14:05 में रवाना होगी.

पढ़ें:कोरोना काल में रेल यात्रियों को राहत, 30 अक्टूबर तक चलेगी दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल ट्रेन

12 मई से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन

बता दें कि राजधानी होते हुए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. रायपुर से दिल्ली के लिए भी 12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में 3 ट्रेनें भी चलाई जा रही है. त्योहारी सीजन नजदीक आने की वजह से और पहले के ट्रेन परिचालन को देखते हुए रेलवे अब लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया इंतजाम

लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए अब और गाड़ी चलाई जाने की बात की जा रही है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से भी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसमें यात्रियों के बैग और यात्रियों को सैनिटाइज करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के अंदर और रेलवे स्टेशन के बाहर जाने दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर जाते वक्त भी यात्रियों के थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details