छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पटरियों पर अब दो की जगह चार दिन दौड़ेगी लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 18, 2021, 1:56 PM IST

रेल प्रशासन ने लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेल परिचालन में विस्तार किया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन अब चार दिन चलेगी. वहीं बिलासपुर-तिरुनेलवेली सुपरफास्ट 6 अप्रैल से 29 जून तक पटरियों पर दौड़ेगी.

South East Central Railway Zone
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

रायपुर:लगातार दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने हफ्ते में दो दिन चलने वाले स्पेशल ट्रेन के परिचालन को बढ़ाकर चार दिन कर दिया है. लोकमान्य तिलक टर्मिनल से हावड़ा के बीच चलने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा रेल (02101/02102) में यात्रियों के पास अब हफ्ते में 4 दिन सफर करने का ऑप्शन खुल गया है.

लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा ट्रेन के चलने का नया डे-चार्ट


लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन शनिवार और मंगलवार को चलती थी, लेकिन अब ये हफ्ते में चार दिन चलेगी. ये ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को 2 अप्रैल से पटरियों पर दौड़ेगी. वहीं हावड़ा से रविवार और गुरुवार की जगह सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को इस गाड़ी का परिचालन 4 अप्रैल 2021 से होगा.

बिलासपुर रेलवे जोन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार

6 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी बिलासपुर-तिरुनेलवेली सुपरफास्ट


तिरुनेलवेली से बिलासपुर के बीच चल रही तिरुनेलवेली-बिलासपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन ( 06069/06070) के परिचालन में 29 जून 2021 तक के लिए विस्तार किया जा रहा है. 06070 तिरुनेलवेली-बिलासपुर सुपरफास्ट हर रविवार को 4 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी. वहीं गाड़ी नम्बर 06069 बिलासपुर-तिरुनेलवेली में यात्री हर मंगलवार को 6 अप्रैल से 29 जून 2021 तक यात्रा कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details