छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Corona Update: छत्तीसगढ़ के 19 जिले में कोरोना पस्त, नहीं मिला कोई भी मरीज - corona infected patient was found in 19 districts

छत्तीसगढ़ में 27 हजार 337 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बेमेतरा में 0 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

Corona Update
क भी नहीं मिला कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Sep 15, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:57 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीजों की संख्या कम होते हुए नजर आ रही है. पॉजिटिविटी दर भी लगातार घट रही है. आज प्रदेश में 27 हजार 337 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर भी 0.07% है. इसके साथ बेमेतरा में 0 संक्रमित मरीज मिले हैं. लेकिन बेमेतरा में एक्टिव मरीज की संख्या 2 है. लेकिन आज कबीरधाम में एक्टिव मरीजों की संख्या 0 ही है.

हेल्थ बुलेटिन

बिलासपुर: ठप पड़ी कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार

छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर एवं बीजापुर जिले में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 20 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. प्रदेश में दुर्ग में सबसे ज्यादा 5 और बिलासपुर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं.

हेल्थ बुलेटिन

प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार

वैक्सीनेशन की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 58 लाख 29 हजार 875 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 58 लाख 91 हजार 029 को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 9 लाख 73 हजार 788 लोगों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज लग पाई है. छत्तीसगढ़ में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 20 लाख 28 हजार 481 है. जबकि दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 38 लाख 01 हजार 394 है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details