रायपुर: देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. इससे आम जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. भारत में हालात काफी खराब हैं, वहीं बड़ी तादाद में भारतीय मूल के लोग विदेशों में रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं. उन देशों के क्या हालात हैं, इसपर हमने छत्तीसगढ़ के रहने वाले नॉर्वे में रह रहे अभिजीत सिंह से बात की, जिन्होंने नॉर्वे की ताजा हालात से रू-ब-रू कराया.
नार्वे के हालात के बारे में अभिजीत ने बताया कि जिस तरह से भारत में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. उसके मुकाबले नॉर्वे में हालात काबू में नहीं हैं. नॉर्वे में अभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सेवाएं जारी हैं.