छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए कोरोना संकट के बीच कैसा है नार्वे का हाल - नॉर्वे न्यूज

कोरोना लॉकडाउन पर नॉर्वे के हालातों पर चर्चा के लिए हमने छत्तीसगढ़ नॉर्वे में रह रहे अभिजीत सिंह से बात की है. अभिजीत ने हमें वहां के ताजा हालातों से रूबरू कराया है. बता दें कि अभिजीत मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं, जो फिलहाल नार्वे में रह रहे हैं.

norway condition in corona crisis
कोरोना संकट में नार्वे का हाल

By

Published : Apr 10, 2020, 6:13 PM IST

रायपुर: देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन है. इससे आम जन-जीवन काफी प्रभावित हो रहा है. भारत में हालात काफी खराब हैं, वहीं बड़ी तादाद में भारतीय मूल के लोग विदेशों में रहकर पढ़ाई या नौकरी कर रहे हैं. उन देशों के क्या हालात हैं, इसपर हमने छत्तीसगढ़ के रहने वाले नॉर्वे में रह रहे अभिजीत सिंह से बात की, जिन्होंने नॉर्वे की ताजा हालात से रू-ब-रू कराया.

कोरोना संकट में नार्वे का हाल

नार्वे के हालात के बारे में अभिजीत ने बताया कि जिस तरह से भारत में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है. उसके मुकाबले नॉर्वे में हालात काबू में नहीं हैं. नॉर्वे में अभी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट और डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सेवाएं जारी हैं.

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार से उनकी लगातार बात होते रही है, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी उनसे फोन पर बात कर उनका हाल-चाल जाना है और हर परिस्थिति में मदद का भरोसा दिया है.

संकट की इस घड़ी में परिवार की याद आने के सवाल पर अभिजीत ने कहा कि परिवार की चिंता होना स्वभाविक है, खासकर जब कोई घर से इतनी दूर हो, तो घरवालों और घर की चिंता लगी रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details