रायपुर: लॉकडाउन के कारण सुपेला भिलाई, दुर्ग निवासी नूरी बेगम बिलासपुर में फंस गई थी. जिन्हें स्वास्थ्य परिक्षण करने के बाद घर जाने की अनुमति मिल गई है. श्रम विभाग के सचिव एवं नोडल अधिकारी सोनमणि बोरा के मार्गदर्शन में नूरी बेगम को उसके घर भेजा जा रहा है. नूरी को श्रम विभाग की ओर से तत्कालिक व्यवस्था के रूप में राशन सामग्री भी प्रदान की गई है.
रायपुर: राहत शिविर में फंसी नूरी बेगम को मिली घर जाने की अनुमति - बिलासपुर न्यूज
बिलासपुर रैन बसेरा में फंसी नूरी बेगम को अब अपने घर जाने की अनुमति मिल गई है. नूरी बेगम सुपेला भिलाई की रहने वाली हैं. जो लॉकडाउन की वजह से बिलासपुर में फंस गई थी.
नूरी बेगम जिला प्रशासन की ओर से संचालित राहत शिविर रैन बसेरा में लगभग एक महीने से रह रही थी. नूरी का परिवार सुपेला भिलाई में रहता है. उन्होंने दिव्यांग पति, छोटे-छोटे बच्चे होने के कारण अपने घर सुपेला भिलाई जाने के लिए सहमति प्रदान करते हुए अनुमति मांगी थी.
अधिकारियों ने बताया कि 'आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर श्रम विभाग ने तात्कालीक व्यवस्था के लिए नूरी को 10 किलोग्राम चावल, दो किलोग्राम दाल, एक लीटर तेल, दो किलोग्राम आलू, दो किलोग्राम प्याज, दो साबुन तथा धनिया, हल्दी, मिर्च का पैकेट आदि प्रदान किया गया है.'