रायपुर:नगर निगम ने नान वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने की बात कही है. वहीं कमिश्नर ने भी बाजारों में नॉन वुवन थैलों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि कुछ समय पहले ही निगम ने नॉन वूवन थैलों के लिए प्रोत्साहित किया था इसलिए व्यापरियों ने अपनी पूंजी नॉन वुवन थैलों पर लगा दी.
अब पर्यावरण पर इसके खतरे को बताते हुए अचानक इसे बैन करने का फैसला लिया गया है. वुवन थैलों पर कार्रवाई की कवायद जारी है. इससे जुड़े व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने पहले इसे प्रोत्साहित किया अब बंद करने की बात कह रहा है. इससे नॉन वुवन का काम करने वाले व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे.