रायपुर: राज्यसभा उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को राजधानी नामांकन दाखिल में किया जाएगा. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से फूलो देवी नेताम और केटीएस तुलसी को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया है. वहीं इन दोनों प्रत्याशियों का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़: राज्यसभा उम्मीदवार आज दाखिल करेंगे नामांकन - रार्बट वाड्रा के वकील
राज्यसभा उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए कांग्रेस की ओर से फूलोदेवी नेताम और केटीएस तुलसी को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं भाजपा के पास संख्याबल कम होने कारण उन्होंने उम्मीदवार नहीं उतारा है.
![छत्तीसगढ़: राज्यसभा उम्मीदवार आज दाखिल करेंगे नामांकन Congress candidate](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6389848-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी राज्यसभा के प्रत्याशी
प्रदेश में भाजपा के विधायकों की संख्या कम होने के कारण भाजपा ने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार नहीं उतारा है. फूलो देवी नेताम वर्तमान में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं. वहीं केटीएस तुलसी सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं.
बता दें कि प्रदेश के दो राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. कांग्रेस के मोतीलाल वोरा और भाजपा के रणविजय सिंह जुदेव का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है.
Last Updated : Mar 13, 2020, 5:28 PM IST