रायपुर: अभनपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है. नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष बीजेपी से कुंदन बघेल हैं. 2011 की जनगणना के मुताबिक नगर पंचायत की कुल जनसंख्या 14 हजार 432 है. स्थानीय लोगों के मुताबिक अभनपुर नगर पंचायत में लोगों को नगर सरकार की ओर से कोई सुविधाएं नहीं मिल रही है. शहर के सभी वार्डों में सफाई का अभाव है. नगर पंचायत में 86 लाख 66 हजार रुपये की लागत से बना बस स्टैंड खंडहर होते जा रहा है, लेकिन अभी तक इसका लोकार्पण नहीं किया गया है.
अभनपुर नगर पंचायत: बदहाल शहर को बनाने के लिए मिले थे 11 करोड़, सरकार बदलते ही वापस हो गई राशि - सड़कें बदहाल
नगर पंचायत की सड़कें बदहाल है. ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है. कुछ सड़कों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण ये सड़कें फिर से जर्जर हो गई है.
नगर पंचायत की सड़कें बदहाल है. ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई है, लेकिन इसकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है. कुछ सड़कों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण के कारण ये सड़कें फिर से जर्जर हो गई है.
नगर पंचायत में पेयजल की समस्या ज्यादा है. पंप में हाउस समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ते रहती है. इसके कारण कई दिनों तक पानी की सप्लाई रोक दी जाती है. पूर्व में बीजेपी की सरकार के दौरान अभनपुर के लिए 11 करोड़ की राशि स्वीकृति की गई थी, जिसमें गौरव पथ, पालिका बाजार और सामुदायिक भवन का निर्माण होना था, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने के बाद वह राशि वापस ले ली गई है. जिसके कारण शहर में विकास का काम लगभग बंद पड़ा है.