छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में पिछले 3 दिनों से नहीं बरसे मेघ, उमस भरी गर्मी बढ़ने से लोग परेशान - weather department chhattisharh

रायपुर में पिछले 3 दिनों से बारिश नहीं हुई है जिसके कारण यहां गर्मी बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.

no-rain-in-raipur-for-3-days-due-to-heat-increased-here
रायपुर में बढ़ा तापमान

By

Published : Aug 9, 2021, 10:04 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बीते 3 दिनों से बारिश न होने के कारण शहर के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. तापमान बढ़ने से रायपुर वासियों को गर्मी और उमस परेशान कर रही है. जुलाई के आखिरी सप्ताह में रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में 4 दिनों तक झमाझम बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद बारिश पर ब्रेक लग गया. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को सरगुजा संभाग और उससे लगे क्षेत्रों में बारिश की संभावना ज्यादा है.

राजधानी में बारिश

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. इसके अलावा गरज चमक के साथ बूंदा बांदी की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में तापमान में बदलाव की संभावना कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग और उससे लगे क्षेत्रों में ज्यादा है.

राजधानी में बारिश न होने से गर्मी बढ़ी

विश्व आदिवासी दिवस 2021: छत्तीसगढ़ से लेकर पूरी दुनिया में आदिवासी समाज ने बनाई खास पहचान

मौसम विभाग ने बताया कि निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके प्रभाव से सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बन रही है.

राजधानी की बारिश की तस्वीरें

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 7 अगस्त तक बारिश के आंकड़े

प्रदेश में 1 जून से 7 अगस्त तक बालोद जिले में 431.3 मिलीमीटर, बलौदा बाजार में 594.1 मिलीमीटर, बलरामपुर 665.5 मिलीमीटर, बस्तर 476.8 मिलीमीटर, बेमेतरा 684.8 मिलीमीटर, बीजापुर 670.1 मिलीमीटर, बिलासपुर 685.6 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा 503.9 मिलीमीटर और धमतरी में 484 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा दुर्ग में 520 मिलीमीटर, गरियाबंद 515.7 मिलीमीटर, जांजगीर 654.4 मिलीमीटर, जसपुर 618.1 मिलीमीटर, कवर्धा 554.9 मिलीमीटर, कांकेर 500 मिलीमीटर, कोरबा 840.3 मिलीमीटर, कोरिया 608.7 मिलीमीटर, रायपुर 491.2 मिलीमीटर और राजनांदगांव में 452.3 मिलीमीटर बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details