रायपुर:कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया के माथे पर बल डाल दिए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है. छत्तीसगढ़ में इसका असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश सरकार ने खर्चों से हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं. सरकार ने प्रमोशन, इंक्रीमेंट और एरियर्स पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.
कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार के राजस्व प्राप्तियों पर बुरा असर पड़ा है. प्रदेश सरकार की माली हालत खराब है. सरकार ने महंगे होटलों में बैठकें, विदेश यात्रा और नए वाहनों की खरीदी पर भी रोक लगा दी है.
आगामी आदेश तक लगी रोक
पदोन्नति-क्रमोन्नति के फलस्वरूप देयक एरियर्स राशि के भुगतान को वित्त विभाग के आगामी आदेश तक विलंबित रखा जाए. यानी कि प्रमोशन के बाद ड्यू एरियर को फिलहाल अगले आदेश तक रोक दिया गया है. खर्चे कम रखने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.