छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में नहीं है धारा 144 लगाने की जरूरत: गृह मंत्री - अयोध्या में अभी से धारा 144 लागू कर दिया है

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिसका असर देश के अन्य कई राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है. मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू करने की जरूरत नहीं है.

छत्तीसगढ़ में नहीं है धारा 144 लगाने के जरूरत: गृह मंत्री

By

Published : Oct 15, 2019, 6:52 PM IST

रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिसका असर देश के अन्य कई राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है.

छत्तीसगढ़ में नहीं है धारा 144 लगाने की जरूरत: गृह मंत्री

छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू करने को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद में 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, लेकिन हमारे यहां अब तक ऐसी कोई आवश्यकता नहीं पड़ी है कि धारा 144 लागू किया जाए. वहीं गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर यहां भी धारा 144 लागू किया जाएगा. क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया है जिसको पूरा किया जाएगा.

पढ़े: BREAKING: छत्तीसगढ़ में पार्षद चुनेंगे मेयर, बैलेट पेपर से होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते दिनों धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं 17 अक्टूबर को अयोध्या विवाद पर फैसला भी आना है. 17 अक्टूबर के आने वाले फैसले के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में अभी से धारा 144 लागू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details