रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में धारा 144 लागू कर दिया गया है, जिसका असर देश के अन्य कई राज्यों में साफ दिखाई दे रहा है.
छत्तीसगढ़ में धारा 144 लागू करने को लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद में 17 अक्टूबर को सुनवाई होनी है, लेकिन हमारे यहां अब तक ऐसी कोई आवश्यकता नहीं पड़ी है कि धारा 144 लागू किया जाए. वहीं गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर यहां भी धारा 144 लागू किया जाएगा. क्योंकि यह कानूनी प्रक्रिया है जिसको पूरा किया जाएगा.