छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Special: कोरोना काल में सूना पड़ा मंदिर परिसर, ट्रस्ट को लाखों का नुकसान - Raipur Corona Virus Infection

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन घोषित किया गया था. जिसके बाद से राजधानी के मंदिर परिसर में इसका असर देखने को मिला है. मंदिर परिसर में बने भवन खाली पड़े हैं, जिसके कारण किराया नहीं मिल रहा है. जिससे मंदिर परिसर में रखरखाव और मेंटेनेंस नहीं हो रहा है.

no-maintenance-in-temple-premises-due-to-lockdown-in-raipur
मंदिर परिसर में कोरोना का असर

By

Published : Oct 19, 2020, 10:54 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 12:18 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 23 मार्च से ढाई महीने का लॉकडाउन किया गया था. जिसके बाद जून महीने से अनलॉक की शुरुआत हुई, लेकिन तबतक कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी चरमसीमा तक पहुंचा चुका था. कोरोना वायरस से लगे लॉकडाउन से कई उद्योग बंद हो गए, जिससे कई लोग बेरोजगार भी हो गए. कोरोना और लॉकडाउन का असर मंदिर परिसर में बने किराए के भवन पर भी अच्छा खासा पड़ा है. पिछले 6 महीने से किराये का भवन खाली पड़े हैं, जहां कोई नहीं जा रहा है.

कोरोना काल में सूना पड़ा मंदिर परिसर

शहर के कई मंदिरों में सामाजिक कार्यक्रम जैसे शादी, बर्थ-डे, तेरहवीं जैसे कार्यक्रमों के लिए भवनों को किराये पर लिया करते थे, लेकिन कोरोना का असर आज भी इन भवनों पर देखने को मिल रहा है. मंदिर परिसर में बने भवन जो किराये में दिया जाता था, उसपर आज भी प्रतिबंध लगा हुआ है, जिससे मंदिर परिसर का रखरखाव और मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है.

मंदिर परिसर में नहीं हो रहा रखराव

रायपुर की बात की जाए तो राजधानी में छोटे-बड़े मिलाकर मंदिर परिसर में लगभग 25 से 30 किराये के भवन उपलब्ध हैं, लेकिन कोरोना के गाइडलाइन के तहत इन भवनों को किराये में नहीं दिया जा रहा है. आज भी किराये के भवन में आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है. राजधानी सहित तमाम जगहों पर मंदिर परिसर में समितियों के जरिए से संचालित किए जाने वाले भवन आम लोगों को सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध नहीं हो रहा है.

पढ़ें- रतनपुर महामाया मंदिर में कभी लगता था भक्तों का तांता, इस साल नवरात्र में बंद है मंदिर के द्वार


लाखों का नुकसान

रायपुर के दुर्गा मंदिर ट्रस्ट समिति के संचालक बताते हैं कि एक दिन का किराया ढाई से तीन हजार रुपए होता था, लेकिन 6 महीने में कोई कार्यक्रम नहीं होने से किराया नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में दुर्गा मंदिर ट्रस्ट समिति लॉकडाउन और कोरोना की वजह से लगाए गए प्रतिबंध को हटाए जाने की बात भी कह रहा है.

आम लोगों के सेवा के लिए दिया जाता है भवन
रायपुर के बूढ़ेश्वर मंदिर परिसर के भवन संचालित करने वाले पुष्टिकर समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष परसराम बहोरा बताते हैं कि सामाजिक भवनों को किराये पर जरूर दिया जाता है, लेकिन किसी आमदनी या फायदे के लिए नहीं बल्कि आम लोगों की सेवा के लिए होता है. उन्होंने कहा कि भवन को किराया पर दिया जाता था, जिससे भवन का रखरखाव और मेंटेनेंस हो सके.

Last Updated : Oct 20, 2020, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details