रायपुर :महिला अपराध को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. जिस पर महिला कभी भी सहायता के लिए फोन करके मदद ले सकती है. इन नंबरों से त्वरित सहायता भी मिलती है. टोल फ्री नंबर 24 घंटे नि:शुल्क महिलाओं की सेवा के लिए एक्टिव रहता है.
छत्तीसगढ़ में जारी महिला सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर
112 - हेल्प लाइन नंबर
181 - सखी सेंटर हेल्प लाइन नंबर
1091 -बालिका संरक्षण हेल्पलाइन
1090 - वुमेन पावर लाइन
18002334299 - महिला आयोग टोल फ्री नंबर
क्या इन नंबरों पर मिलती है मदद : ईटीवी भारत ने इन नंबरों से मिल रही मदद की तफ्तीश की. जिसमें महिलाओं ने कहा कि मदद के लिए वे 112 नंबर पर कॉल करते हैं.लेकिन कई बार पुलिस आने में देरी करती है.जिसकी वजह से घटना घटित हो चुकी रहती है. यही नहीं जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है. तो आरोपी भाग चुका होता है.कई महिलाओं को सिर्फ 112 नंबर की ही जानकारी है.इसके अलावा किसी दूसरे नंबर के बारे में कई महिलाओं को नहीं पता.ज्यादा से ज्यादा 108 नंबर पर कॉल करके मदद मांगी जाती है. जबकि 108 नंबर मेडिकल इमरजेंसी के लिए जारी किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह नंबर जारी नहीं है. हैरानी की बात ये है कि सभी महिलाएं शिक्षित हैं.