छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : महिला सुरक्षा के लिए कई नंबर हैं जारी,लेकिन नहीं है जानकारी - महिला सुरक्षा के लिए कई नंबर हैं जारी

छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वचनबद्ध है. लिहाजा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर के साथ कई नंबर जारी किए हैं.ताकि महिलाओं को किसी भी समय असुरक्षा महसूस होने पर मदद मिल सके.

no information about toll free number
महिला सुरक्षा के लिए कई नंबर हैं जारी

By

Published : Apr 27, 2023, 11:23 PM IST

Updated : May 1, 2023, 5:23 PM IST

महिला सुरक्षा के लिए कई नंबर हैं जारी,लेकिन नहीं है जानकारी

रायपुर :महिला अपराध को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. जिस पर महिला कभी भी सहायता के लिए फोन करके मदद ले सकती है. इन नंबरों से त्वरित सहायता भी मिलती है. टोल फ्री नंबर 24 घंटे नि:शुल्क महिलाओं की सेवा के लिए एक्टिव रहता है.

छत्तीसगढ़ में जारी महिला सुरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर

112 - हेल्प लाइन नंबर
181 - सखी सेंटर हेल्प लाइन नंबर
1091 -बालिका संरक्षण हेल्पलाइन
1090 - वुमेन पावर लाइन
18002334299 - महिला आयोग टोल फ्री नंबर

क्या इन नंबरों पर मिलती है मदद : ईटीवी भारत ने इन नंबरों से मिल रही मदद की तफ्तीश की. जिसमें महिलाओं ने कहा कि मदद के लिए वे 112 नंबर पर कॉल करते हैं.लेकिन कई बार पुलिस आने में देरी करती है.जिसकी वजह से घटना घटित हो चुकी रहती है. यही नहीं जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती है. तो आरोपी भाग चुका होता है.कई महिलाओं को सिर्फ 112 नंबर की ही जानकारी है.इसके अलावा किसी दूसरे नंबर के बारे में कई महिलाओं को नहीं पता.ज्यादा से ज्यादा 108 नंबर पर कॉल करके मदद मांगी जाती है. जबकि 108 नंबर मेडिकल इमरजेंसी के लिए जारी किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए यह नंबर जारी नहीं है. हैरानी की बात ये है कि सभी महिलाएं शिक्षित हैं.


एएसपी चंचल तिवारी का कहना है कि " रायपुर जिले के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. 9479190167.इस नंबर की खास बात यह है कि हमारी महिला रक्षा टीम जिन महिलाओं को सहायता की जरूरत होती वहां पर जाती है. उन्हें जिस प्रकार की मदद चाहिए वो उन्हें मुहैया कराती है.फोन हमेशा महिला टीम ही उठाती है.''

ये भी पढ़ें-मंत्री ने महिलाओं को बांटा सुपोषण किट


महिलाओं को नहीं है जानकारी :आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. लेकिन इन जागरुकता अभियान का कितना असर हो रहा है.ये नहीं दिखता.क्योंकि पढ़ी लिखी महिलाओं को जब हेल्पलाइन नंबरों के बारे में नहीं पता तो एक सामान्य घरेलू महिला जिसे मदद की दरकार है वो क्या करेगी.ऐसे हालातों में महिलाओं के ऊपर हो रहे अपराधों में कमी आएगी ये एक बड़ा सवाल है.

Last Updated : May 1, 2023, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details