छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शुष्क हवाओं ने बढ़ाई सर्दी, सरगुजा और पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे - due to dense fog in Chhattisgarh

रायपुर (Raipur) में शाम होते ही ठंड (Cold)का एहसास शुरू होने लगा है और सुबह के समय घना कोहरा (thick fog) भी देखने को मिल रहा है. सरगुजा, पेंड्रा रोड और जशपुर में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो रहा है. जिससे ठंड बढ़ रही है

Meteorological Department Raipur
मौसम विभाग रायपुर

By

Published : Nov 9, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Nov 9, 2021, 4:54 PM IST

रायपुर: राजधानी सहित छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से शुष्क हवाएं (Winds) आ रही है. जिसके कारण प्रदेश में ठंड (Cold) भी बढ़ने लगी है. रायपुर में सुबह से लेकर शाम तक शुष्क हवाएं चलती रही. राजधानी में शाम होते ही ठंड का एहसास (feeling cold) शुरू होने लगा है और सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमान (minimum temperature) में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है.

छत्तीसगढ़ में शुष्क हवाओं का दौर जारी, धीरे-धीरे ठंड की ओर बढ़ रहा प्रदेश

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्र ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में शुष्क हवा में आने के कारण मौसम शुष्क रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में 10 नवंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना और उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 11 नवंबर से वृद्धि होने की संभावना जताई है. 11 नवंबर को प्रदेश के दक्षिणी भाग के कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भी संभावना बन रही है.

सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.3 और न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रायपुर के माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 29.8 और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.6 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.3 और न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Nov 9, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details