रायपुर: 11 अक्टूबर को रायपुर पुलिस ने सिमी के आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. दो दिनों की पुलिस रिमांड में केमिकल अली से आईबी और एटीएस की टीम ने पूछताछ की लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा.
पुलिस पूछताछ के दौरान आतंकी अजहर ने रायपुर में दो लोगों को रुकवाने और तकरीर में शामिल होने की बात बताई. जिन 2 लोगों के नाम आतंकी अजहर ने बताएं हैं उस मामले में पुलिस ने पहले करीब 17 लोगों की गिरफ्तारी की है.