छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिमी आतंकी केमिकल अली से सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ, नहीं मिला कोई अहम सुराग - केमिकल अली पर आतंकियों की फंडिंग का आरोप है

पुलिस ने सिमी आतंकी अजहरूद्दीन उर्फ केमिकल अली से रिमांड में पूछताछ की है. लेकिन दो दिनों की पूछताछ में केमिकल अली से अभी तक कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.

सिमी आतंकी केमिकल अली से सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ

By

Published : Oct 14, 2019, 7:14 PM IST

Updated : Oct 15, 2019, 7:14 AM IST

रायपुर: 11 अक्टूबर को रायपुर पुलिस ने सिमी के आतंकी अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. दो दिनों की पुलिस रिमांड में केमिकल अली से आईबी और एटीएस की टीम ने पूछताछ की लेकिन कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा.

सिमी आतंकी केमिकल अली से सुरक्षा एजेंसियों ने की पूछताछ

पुलिस पूछताछ के दौरान आतंकी अजहर ने रायपुर में दो लोगों को रुकवाने और तकरीर में शामिल होने की बात बताई. जिन 2 लोगों के नाम आतंकी अजहर ने बताएं हैं उस मामले में पुलिस ने पहले करीब 17 लोगों की गिरफ्तारी की है.

पढ़े: NIA कोर्ट में पेश हुआ सिमी आतंकी, 24 अक्टूबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

आपको बता दें कि लुक आउट सर्कुलर के आधार पर पुलिस ने हैदराबाद एयरपोर्ट से केमिकल अली को गिरफ्तार किया था. केमिकल अली पर आतंकियों की फंडिंग का आरोप है इस केस में ईडी की जांच जारी है उधर NIA कोर्ट ने केमिकल अली को 24 अक्टूबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.

Last Updated : Oct 15, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details