रायपुर:प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में क्या व्यवस्था है, इसका जायजा लेने ETV भारत की टीम पहुंची. ETV भारत की टीम ने पहले पंडरी स्थित बस स्टैंड फिर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. बस स्टैंड पर लोगों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर केवल रिजर्वेशन वाले ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है. यात्री रेलवे स्टेशन पर कोरोना के किसी भी नियम का पालन करते नहीं दिखाई दिए.
यात्री प्रतीक्षालय की बैठने तक की व्यवस्था नहीं रायपुर: बदइंतजामी से परेशान, सुविधाओं के लिए जूझ रहा है शहर का बस स्टैंड
वेटिंग रूम नहीं इसलिए सड़कों पर ही खड़े रहते हैं यात्री
ETV भारत टीम ने बस स्टैंड पर मौजूद लोगों से बातचीत की, लोगों ने बताया कि बस स्टैंड में वेटिंग रूम जैसी कोई व्यवस्था नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रेल सुविधा नहीं होने के चलते लोग बसों से यात्रा करते हैं. लेकिन बस स्टैंड में यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था नहीं होने के चलते उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वेटिंग रूम न होने की वजह से यात्री सड़क पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हैं.
लोकल ट्रेनों के संचालन नहीं होने से परेशान हो रहे यात्री
कोरोना नियमों का उल्लंखन करते दिखे यात्री
ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड के बाद रायपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. स्टेशन पर पाया कि जिन यात्रियों का रिजर्वेशन हैं, उन्हें ही रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. यात्रियों के बैठने के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था है, लेकिन रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में सोशल डिस्टेंसिंग जैसी कोई चीज देखने को नहीं मिली. जिन यात्रियों को वेटिंग रूम में नहीं बैठना है, उनके लिए रेलवे प्रबंधन ने प्लेटफार्म पर चेयर की व्यवस्था भी की है. यात्री प्लेटफार्म में रखी चेयर बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं.
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाओं का होना आवश्यक है, लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. यात्री कोरोना नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं.