क्रिकेट जर्सी की डिमांड नहीं रायपुर:पंडरी कपड़ा मार्केट के व्यवसाई नरेश नवानी ने बताया कि "रायपुर में क्रिकेट मैच साल में एक बार होता है. यह दूसरी बार मैच हो रहा है. बीसीसीआई को यहां मैच कराते रहना चाहिए. मैच होते रहेंगे तो हम टी शर्ट का स्टॉक रखेंगे."
स्टेडियम के बाहर केवल 50-100 में मिला जाता है:व्यवसाई रवि नवानि ने बताया कि "यहां पर बीसीसीआई मैच बहुत कम कराता है. आईपीएल मैच होता है लेकिन उसमें कोई खास रिस्पांस नहीं मिलता है. जो टी शर्ट हम 200 से 300 रुपए में लेते हैं, उसे स्टेडियम के बाहर केवल 50 से 100 रुपए में बेच दिया जाता है. अधिक दाम होने की वजह से यहां पर ग्राहक टी शर्ट लेना पसंद नहीं करते."
लोगों को टी शर्ट खरीदने में रूचि नहींं:व्यवसाई योगेश प्रेमचंदनी ने बताया कि "यहां पर इंटरनेशनल मैच पहली बार हो रहा है. लोगों ने आज तक शॉप में आकर जर्सी की डिमांड ही नहीं की है. किसी को कोई रूचि ही नहीं है. जिस वजह से हमने कभी स्टॉक में जर्सी रखी ही नहीं. दूसरी वजह यह है कि स्टेडियम के बाहर बहुत सस्ते दामों में टी शर्ट मिल रही है. जिस वजह से लोग केवल वन टाइम यूज करते हैं. उसे वहीं पर ही फेंक देते हैं और दुकानों में आकर खरीदने का तो वह कभी सोचते ही नहीं है. यदि डिमांड आएगी तो हम जरूर रखेंगे लेकिन अभी कोई डिमांड नहीं है."
यह भी पढ़ें: Chahal TV: चहल ने दिखाया रायपुर में TeamIndia के ड्रेसिंग रूम का नजारा
टिकट के लिए मारामारी:व्यवसायियों के मुताबिक राजधानी वासियों को जर्सी में कोई इंटरेस्ट नहीं है. हालांकि मैच को लेकर लोगों में जरूर क्रेज है. बहुत मुश्किल से लोगों को इंटरनेशनल मैच की टिकट मिली है.