रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgrah) की राजधानी रायपुर (Raipur) में लावारिश लाशों (Unclaimed corpses) का कफन(Kafan) और दफन (Dafan) दोनों जवानों (soldiers) के लिए बड़ी समस्या बन गई है. सालों से पुलिस (Police) के जवान खुद से मोक्ष संस्था (Moksh sanstha) के सहयोग से लावारिश शवों का दाह-संस्कार (Cremation of dead bodies) करते आ रहे हैं. लावारिश लाशों के कफन दफन के लिए कोई बजट नहीं होने से पुलिस जवानों के हजारों रुपये फंस गए हैं. जवान पैसों को लेकर लगातार अधिकारियों (Officers) के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, उन्हें बजट (Budget) नहीं होने का हवाला देकर लौटा दिया जा रहा है.
ETV भारत की टीम ने पड़ताल की, तो पाया गया कि राजधानी के आसपास के थाना क्षेत्र में औद्योगिक संस्थान होने से दूसरे राज्यों से रोजी-रोटी कमाने आने वालों की किसी कारण से मौत होने पर उनकी पहचान नहीं हो पाती है. ऐसी स्थिति में अज्ञात व्यक्ति का मर्ग कायम करने और पंचनामा कार्रवाई के बाद जवानों को ही कफन और दफन की जिम्मेदारी निभानी पड़ती है. वहीं, इस सत्र में लावारिश लाशों के कफन-दफन के लिए किसी तरह का कोई बजट नहीं है. जिसके कारण जवानों के पैसे अटके हुए हैं.
पेशी के लिए रायपुर जिला कोर्ट आया हत्या का आरोपी फरार
जवानों को अपनानी होती है यह प्रक्रिया
पड़ताल में जवानों ने बताया कि लावारिश शवों का पोस्टमार्टम कराने और पंचनामा के बाद कफन दफन के लिए ले जाने वाहन बुलाना पड़ता है. जिसके बाद शव दफनाने के लिए गड्ढा खोदने और उसका कफन-दफन के बाद किए गए हर खर्चे की पक्की रसीद देनी होती है.इसके साथ आवेदन करके उसे एसपी ऑफिस में जमा करना होता है. फिर एसपी आफिस से लेटर कलेक्ट्रेट में जाता है. जिसके बाद एक शव का 2 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है.