रायपुर: आज का युग विज्ञान का युग है, विज्ञान और तकनीकी ने बहुत सारे आविष्कार किये है. जिसकी वजह से हमारा जीवन बहुत आसान बन गया है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एनआईटी के तीन छात्रों ने कॉर्न स्टार्च यानि मक्के के आटे का उपयोग कर नए तरह के प्लास्टिक का अविष्कार किया है. दावा किया जा रहा है कि यह प्लास्टिक 100 फीसदी नष्ट होने वाली प्लास्टिक है.
आमतौर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को नष्ट होने में 100 साल लगते हैं। वहीं, यह महज एक साल में नष्ट हो जाएगा। इसे रिसाइकिल कर प्रयोग में भी लाया जा सकता है। ऐसे में यह सिंगल यूज प्लास्टिक का भी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. रायपुर एनआईटी के निखिल वर्मा, कृष्णेंदु और निहाल पांडे ने इस प्लास्टिक का अविष्कार किया है.