रायपुर :छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी कर चुकी है. चारों ओर जश्न का माहौल है.इस जीत में कार्यकर्ताओं से लेकर हर उस वर्ग का बीजेपी धन्यवाद कर रही है.जिसने इस जीत में योगदान दिया है. इस मौके पर रायपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद थे.जिन्होंने बेबाकी से बीजेपी की जीत को जनता की जीत बताया है.
सवाल- छत्तीसगढ़ में जीत का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए ?
जवाब- कार्यकर्ताओं को श्रेय और जनता का भरोसा जीत का श्रेय उन्हीं को जाता है.जिन-जिन कार्यकर्ताओं ने एक-एक विषय के लिए संघर्ष किया.हमारे कई कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है बस्तर के इलाकों में. मैं उन कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं.उनके परिवार का सम्मान करता हूं.जिन्होंने संघर्ष करके बलिदान देकर आज ये सरकार बनाई है.
सवाल-पहले भूपेश है तो भरोसा का नाम चला,फिर कांग्रेस है तो भरोसा है चला लेकिन वो सफल क्यों नहीं हो पाया ?
जवाब-माननीय प्रधानमंत्री ने 7 जुलाई को कहा था अब ना सहिबो बदल के रहिबो.वो नारा घर-घर पहुंच गया.यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री जी ने दोबारा नारा दिया भाजपा आवत हे.जिसके बाद जनता ने भाजपा को लाकर दिखा दिया.यही है मोदी के प्रति विश्वास.
सवाल-भ्रष्टाचार का मुद्दा आप लोग हर बार उठाते रहे.क्या यही वजह रही बीजेपी के सत्ता में आने कि या कोई और वजह ?