छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: नीति आयोग ने जारी किया निर्यात तैयारी सूचकांक, छत्तीसगढ़ को मिली चौथी रैंकिंग - स्थल-सीमा से घिरे राज्य

नीति आयोग ने निर्यात तैयारियों की सूचकांक जारी किया है. जिसमें नीति आयोग की निर्यात की तैयारी सूचकांक के हिसाब से स्थल-सीमा से घिरे राज्यों में छत्तीसगढ़ को चौथी रैंकिंग मिली है. इस वर्ग में राजस्थान, तेलंगाना और हरियाणा ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं.

Chhattisgarh gets fourth ranking in export readiness index
छत्तीसगढ़ को निर्यात तैयारी सूचकांक में मिली चौथी रैंकिंग

By

Published : Aug 26, 2020, 10:37 PM IST

रायपुर:नीति आयोग की निर्यात की तैयारी सूचकांक के हिसाब से स्थल-सीमा से घिरे राज्यों में छत्तीसगढ़ चौथे स्थान पर है. नीति आयोग ने राज्यों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर स्थलीय भूभाग से घिरा है. नीति आयोग ने स्थलीय भूभाग से घिरे राज्यों में छत्तीसगढ़ को 55.95 अंकों के साथ चौथा रैंक दिया है.

छत्तीसगढ़ को निर्यात तैयारी सूचकांक में मिली चौथी रैंकिंग

SPECIAL: बिजली विभाग को कोरोना का करंट, सप्लाई का लोड बढ़ा और बिल वसूली घटी

नीति आयोग ने छत्तीसगढ़ को निर्यात की तैयारियों के हिसाब से देश में स्थल-सीमा (Landlocked) से घिरे राज्यों में चौथे स्थान पर रखा है. नीति आयोग ने अलग-अलग श्रेणी के राज्यों में निर्यात की तैयारियों के आधार पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निर्यात तैयारी सूचकांक जारी की गई है.

कवर्धा : किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त लेने बैंक पहुंचे अन्नदाता, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

छत्तीसगढ़ को 55.95 अंकों के साथ चौथी रैंकिंग मिली

नीति आयोग ने राज्यों की भौगोलिक स्थिति के आधार पर उन्हें समुद्र तटीय, हिमालयन, स्थलीय भूभाग से घिरे और केंद्र शासित प्रदेशों में वर्गीकृत कर अलग-अलग वर्गों में रैंकिंग प्रदान की है. स्थलीय भूभाग (Landlocked) से घिरे राज्यों में शामिल छत्तीसगढ़ को 55.95 अंकों के साथ चौथी रैंकिंग मिली है. इस वर्ग में राजस्थान, तेलंगाना और हरियाणा ही छत्तीसगढ़ से आगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details