छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

NIT के छात्र तैयार कर रहे मार्स रोबोट, अंतरिक्ष से भेजेगा डाटा - एडवांस रोबोट तैयार कर रहे

छात्रों ने बताया कि इससे पहले भी नासा और इसरो जैसी संस्थाओं ने इस तरह के रोबोट्स पर रिसर्च किए हैं. साथ ही संस्थाओं ने ऐसे रोबोट बनाएं हैं. लेकिन हम इसमें कुछ और नया और एडवांस करने की कोशिश कर रहे हैं.

NIT raipur students are preparing advanced robots
NIT के छात्र तैयार कर रहे मार्स रोबोट

By

Published : Feb 28, 2020, 7:32 PM IST

रायपुर: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के छात्रों ने एक विशेष प्रकार का रोबोट तैयार किया है. छात्रों का दावा है कि ये रोबोट मार्स से लाइव फीड भेजेगा. साथ ही यह रोबोट किसी भी तरह की सतह पर असानी से चल सकेगा. फिलहाल छात्र इस पर 1 सप्ताह से काम कर रहे हैं. 5 छात्रों की एक टीम कुछ नया और एडवांस करने की कोशिश में लगी हुई है.

NIT के छात्र तैयार कर रहे मार्स रोबोट

छात्रों ने बताया कि इससे पहले भी नासा और इसरो जैसी संस्थाओं ने इस तरह के रोबोट्स पर रिसर्च किया है. साथ ही संस्थाओं ने ऐसे रोबोट बनाएं हैं, लेकिन हम इसमें कुछ और नया और एडवांस करने की कोशिश कर रहे हैं. जो पिछले किए गए रिसर्च से अलग और अच्छा हो.

विशेष चक्के तैयार किए

छात्रों ने बताया कि 'रोबोट अंतरिक्ष के किसी भी प्रकार के सतह में असानी से चल सकेगा. सप्ताह भर की मेहनत के बाद रोबोट में विशेष प्रकार के चक्के लगाए गए हैं. चक्के हर दिशा में बड़ी असानी से मुव कर सकेंगे. अंतरिक्ष की कैसी भी स्थिति में रोबोट चलने में सक्षम होगा'.

रोबोट में लगाए जाएंगे कैमरे

छात्रों की मानें तो आगे इस रोबोट में कैमरे लगाए जाएंगे. साथ ही ऐसे सेंसर जो कि अंतरिक्ष से डाटा रिकार्ड कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details