रायपुर : मां दुर्गा की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री है. नवरात्र के नौवें दिन इनकी उपासना की जाती है. कहा जाता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान और पूर्ण निष्ठा के साथ साधना करने वाले साधक को सभी सिद्धियों की प्राप्ति होती है.
देवी कमल के पुष्प पर आसीन रहती हैं
मां सिद्धिदात्री सभी दुखों का नाश करती हैं. नवरात्र के नौवें दिन इनकी पूजा करके नव ग्रहों को शांत किया जा सकता है. देवी सिद्धिदात्री कमल के फूल पर विराजमान हैं. वे अपने हाथों में कमल, गदा, सुदर्शन चक्र धारण किए हुए हैं. माता का जो स्वरूप है वह समस्त सिद्धियों को देने वाला है. इस दिन सिद्धिदात्री की विशेष पूजा के बाद हवन और मौसमी फल, हलवा पूड़ी, काले चने, नारियल आदि का भोग लगाया जाता है और नवमी पूजन के साथ व्रत का समापन होता है.