रायपुर: सोमवार को CBSE बोर्ड के नतीजे जारी हो गए थे. राजधानी रायपुर से इस बार एक बेटी ने बाजी मारी है. दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में पढ़ने वाली कला संकाय की छात्रा निकिता सैनी ने कक्षा 12वीं में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जो रायपुर में किसी स्टूडेंट की ओर से हासिल किया गया सर्वाधिक अंक है. निकिता के पिता कुलबीर सिंह सैनी जिंदल स्टील में इंजीनियर हैं. उनकी मां कीर्ति सैनी हाउस वाइफ हैं.
निकिता ने बताया कि उन्होंने 12th में कोई टयूशन नहीं पढ़ा. उसने कला संकाय चुनने की वजह बताते हुए कहा कि वह इंडियन फॉरेन सर्विस में काम करना चाहती हैं. इसके लिए वह अभी से तैयारी कर रही हैं.
टाइम टेबल बनाकर करती थींं पढ़ाई
निकिता ने बताया कि भले ही उन्होंने कोई कोचिंग नहीं कि लेकिन वो रेगुलर स्कूल जाती थीं, उन्होंने पढ़ाई के लिए एक टाइम टेबल तय किया था. इसी के आधार पर ही पढ़ाई कर रही थी. निकिता हमेशा अपने टीचरों के संपर्क में रहती थीं. किसी भी प्रकार की समस्या पर टीचरों की हेल्प लिया करती थीं. परीक्षा से दो महीने पहले निकिता ने अपना पूरा शैड्यूल चेंज किया था. ताकि लंबे वक्त तक अच्छे से पढ़ाई कर सके.