रायपुर: राजधानी की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक नाइजीरियन ठग को गिरफ्तार किया है. जो महिलाओं को सोशल मीडिया पर दोस्ती के जाल में फंसाता है. उसके बाद विश्वास जीतकर विदेशों से समान मंगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल पुलिस आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लेकर आई है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है.
महिला से ठगी करने वाला नाइजीरियन युवक गिरफ्तार फेसबुक पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपए पार करने वाले नाइजीरियन नागरिक समेत 2 गिरफ्तार
रायपुर की महिला को बनाया अपना शिकार
पुलिस गिरफ्त में आए नाइजीरियन ठग ने रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को अपना शिकार बनाया है. पुलिस ने बताया कि, आरोपी ने पहले महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. कुछ दिनों तक महिला और आरोपी के बीच फेसबुक मैसेंजर के जरिए बात होती रही. इस दौरान आरोपी ने स्वयं को बिजी रहने के कारण फेसबुक बहुत कम इस्तेमाल करने की बात कही और महिला से व्हाट्सएप नंबर मांगा. इसके बाद महिला ने आरोपी को अपना व्हाट्सएप नंबर दे दिया. जिसके बाद आरोपी ने व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने और मैसेज भेजने भेजना शुरू कर दिया. इस तरह दोनों की दोस्ती बढ़ती गई.
गिफ्ट के बहाने की लाखों की ठगी
पुलिस ने बताया कि मई 2021 में आरोपी ने महिला को बोला कि वह उसके लिए गिफ्ट भेजा है. गिफ्ट मिल जाए तो उसे बता दें. इसी बीच 26 मई को महिला के मोबाइल नंबर में कॉल आया और मोबाइल नंबर के धारक अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम अमृता और स्वयं को कस्टम ऑफिस दिल्ली का अधिकारी बताया. जिसके बाद उसने कहा कि आपके नाम पर पार्सल है. यह दिल्ली में है इसलिए उसने अपने बैंक खाते में 25 हजार रुपये जमा करना की बात कही. उसने कहा तभी आपके गिफ्ट की क्लीयरेंस होगी. जिस पर महिला ने उसके बताए खाता नंबर में 26 मई को 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. फिर उसी दिन प्रार्थी के मोबाइल फोन पर कॉल आया और मोबाइल नंबर के अज्ञात धारक ने महिला से कहा कि उक्त पार्सल में ज्वेलरी है. जिसके लिए पेनाल्टी 86 हजार रुपये देना पड़ेगा.
महिला लालच में आकर उसके बताए खाता नंबर में 27 मई 2021 को 86 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद पार्सल को लीगल करने के नाम से 28 मई को 3 लाख 30 हजार रुपये की मांग की गई. महिला ने फिर से उसके बताए खाता में 3 लाख 30 हजार रुपये डाल दिया. इसी तरह अलग-अलग बहाने कर महिला से आरोपी ने कुल 24 लाख 96 हजार रुपये ठग लिए. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
दिल्ली से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उसके बाद पुलिस ने फेसबुक की आईडी और मोबाइल नंबरों की जांच की. जिससे दिल्ली में आरोपी के छिपे होने का संदेह हुआ. फिर पुलिस की 4 टीमें दिल्ली भेजी गई. इस बीच आरोपी को पकड़ने में रायपुर पुलिस को 7 दिन दिल्ली में गुजारने पड़े और अंत में आरोपी को पुलिस ने दिल्ली में ही धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी नाइजीरियन है. उसका नाम आउत्तरा है और वह 29 साल का है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
फर्जी फेसबुक आईडी से प्रलोभन देकर करता था ठगी
रायपुर सिटी एडिशनल एसपी लखन पटेल ने बताया कि, आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिलाओं को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पहले दोस्ती करता था. फिर महिलाओं का विश्वास जीतने के बाद उनसे गिफ्ट के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.