रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) में बहुत से लोगों ने जान गंवाई है, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने इस महामारी में अपने आप को साबित किया है. ऐसी ही रायपुर के गुढ़ियारी की रहने वाली 32 वर्षीय निधि डोंगरे भी हैं. वे प्रगति कॉलेज से B.Ed की परीक्षा दे रही हैं. निधि डोंगरे के भाई गौरव डोंगरे ने ETV भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह कोरोना की दूसरी लहर में उनकी बड़ी बहन ने अपनी हिम्मत बनाए रखी. कोरोना पॉजिटिव (corona positive) होने के बाद और डॉक्टरों के जवाब देने के बाद भी अभी वे स्वस्थ हैं. ऐसे में निधि अस्पताल से ही एग्जाम दे रही हैं (giving exam from hospital).
निधि अभी प्रगति कॉलेज से B.Ed का एग्जाम दे रही हैं. उनका एग्जाम 1, 2 और 3 जून को था और कॉपी उन्हें 8 जून तक जमा करनी थी, लेकिन अभी उनकी हालत ऐसी नहीं है कि वे एग्जाम दे पाएं, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी कॉपी लिखने की पूरी कोशिश कर रही हैं. गौरव डोंगरे ने ETV भारत के माध्यम से कॉलेज से गुजारिश की है कि उन्हें कुछ कंसेशन दिया जाए, ताकि निधि अपनी कॉपी कंप्लीट कर कॉलेज में जमा करा सकें. 2010 में पिता के गुजर जाने के बाद निधि ने बहुत संघर्ष किया. पहले वो पढ़ाती थीं. उसके बाद बजाज एलायंज में जॉब करती थीं. अब वे B.Ed की परीक्षा दे रही हैं.
अचानक बिगड़ी तबीयत
गौरव ने बताया कि उनकी दीदी को 14 अप्रैल से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने लगी. जिसके बाद उनका आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) कराया गया, जो निगेटिव आया. लेकिन उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद डॉक्टर की सलाह के बाद घर पर ही उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा था. 18 अप्रैल को अचानक निधि का ऑक्सीजन लेवल काफी कम होने लगा. जिसके बाद घर में सभी लोग घबरा गए. इसके बाद निधि को संतोषी नगर के एक निजी अस्पताल में एडमिट किया गया.
बिलासपुर के निजी अस्पताल से कोरोना पीड़ित गायब, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप