रायपुर:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुडेम में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में आरोप पत्र दाखिल किया है. बुधवार को बस्तर जिले के मुख्यालय जगदलपुर में एनआईए अदालत में चार्जशीट दायर की गई. चार्जशीट में 23 नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने बताया कि " 23 नक्सलियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो की पकड़े जाने से पहले ही मौत हो गई. जगदलपुर में विशेष अदालत के अधिकारियों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. NIA files charge sheet Tekalgudiyam Naxal attack
अप्रैल 2021 में घात लगाए नक्सलियों ने खेला था खूनी खेल: पिछले साल 3 अप्रैल को, 350 से 400 सशस्त्र नक्सलियों ने बीजापुर जिले के तर्रेम पुलिस स्टेशन टेकलगुडेम गांव के पास सुरक्षाकर्मियों के एक दल पर हमला किया था. जिसमें 22 जवान शहीद हो गए थे. 35 से ज्यादा घायल हो गए थे.
कोबरा कमांडो का किया था अपहरण:नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद जवानों के हथियार और गोला बारूद लूट लिया था. साथ ही कोबरा के एक कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण कर लिया था. अपहृत जवान को बाद में रिहा कर दिया गया.
सरगुजा में नक्सल एम्बुश में फंसी टीम, 3 जवानों की हुई मौत, जानिए कैसे बाहर आई
मामला शुरू में तर्रेम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. बाद में इस साल 2022, 5 जून को एनआईए ने फिर से केस दर्ज किया था. जांच में पता चला है कि आरोपी व्यक्ति, जो सीपीआई (माओवादी) के सदस्य हैं, ने आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की साजिश रची और सीपीआई (माओवादी) के सशस्त्र कैडरों ने संयुक्त सुरक्षा बलों केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), पर हमला किया- कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (CoBRA), डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और राज्य पुलिस ने बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL) और स्वचालित हथियारों से भारी गोलाबारी की. इस बात का भी खुलास हुआ कि सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला टीसीओसी (सामरिक जवाबी आक्रामक अभियान) का हिस्सा था. जिसे नक्सलियों ने गर्मियों के दौरान मनाया था.
चार्जशीट में टॉप नक्सली लीडर्स का नाम: अधिकारियों ने कहा कि "आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है. चार्जशीट में सीनियर नक्सली लीडर मुपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, नब्बला केशव राव उर्फ गगन्ना, सुजाता और खूंखार कमांडर हिड़मा शामिल है. मामले में आगे की जांच जारी रहेगी. "