रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता पर लगे नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप मामले में मानव समाज एनजीओ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम से मुलाकात कर अपील की है कि वे पीड़िता को गोद ले ताकि उसकी सही देखभाल हो सके.
ओपी गुप्ता को सख्त सजा और पीड़िता की मदद के लिए CM से मिले सामाजिक कार्यकर्ता - ओएसडी ओपी गुप्ता
मानव समाज के एनजीओ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. सीएम से मुलाकात कर उन्होंने रेप पीड़िता को भविष्य में गोद लेने की बात कही है.
ओएसडी ओपी गुप्ता
संस्था के अध्यक्ष सुबोध देव ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि पीड़िता का हर संभव मदद करेंगे. सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी समाज के लोगों और वकीलों से अपील की है कि नाबालिग के साथ अनाचार करने वाले आरोपी ओपी गुप्ता के पक्ष में पैरवी ना करें.
वहीं जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भी पीड़िता की हर संभव मदद और कानूनी मदद करने का आश्वासन दिया है.