आपके भाखा म आपके खबर, ETV भारत म देखव 'हमर भुइंया' - ETV भारत छत्तीसगढ़ी बुलेटीन प्रोमो
ETV भारत छत्तीसगढ़ से जुड़ी खबरें आप तक लगातार पहुंचाता है. आपको अपने गांव, शहर और मिट्टी की महक का एहसास दिलाने के लिए हम कुछ नया लेकर आए हैं. गुरतुर भाषा छत्तीगढ़ी को हमारे खास कार्यक्रम 'हमर भुइंया' में.
'हमर भुइंया' प्रोमो
धान, प्रकृति के मान और खूबसूरत पर्यटन स्थानों का प्रदेश कला और संस्कृति के जितने रंग खुद में समेटे हैं, उतनी ही खूबसूरत यहां बोली जाने भाषा और बोलियां हैं. ETV भारत छत्तीसगढ़ से जुड़ी खबरें आप तक लगातार पहुंचाता है. आपको अपने गांव, शहर और मिट्टी की महक का एहसास दिलाने के लिए हम कुछ नया लेकर आए हैं. अब हम आपकी खबर, आपकी भाषा में पहुंचाएंगे. बने रहिए ETV भारत के साथ और महसूस कीजिए अपनी गुरतुर भाषा छत्तीगढ़ी को हमारे खास कार्यक्रम 'हमर भुइंया' में.