छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नव पदस्थ एसएसपी अजय यादव ने संभाली रायपुर की कमान

रायपुर के नए एसएसपी का पदभार अजय यादव ने संभाल लिया है. कमान संभालते ही उन्होंने कहा कि उनका बेसिक पुलिसिंग पर ज्यादा जोर रहेगा.

एसएसपी अजय यादव
पदभार ग्रहण करते अजय यादव

By

Published : Jun 30, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 3:45 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में मंगलवार को अजय यादव ने नए एसएसपी का पदभार संभाल लिया है, इस दौरान तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख, सीएसपी सुनील शर्मा और अभिषेक महेश्वरी ने उन्हें बधाई दी है.

नव पदस्थ एसएसपी अजय यादव ने संभाली रायपुर की कमान

एसएसपी अजय यादव ने कमान संभालते ही कहा कि उनका बेसिक पुलिसिंग पर ज्यादा जोर रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनौतियां हर जिले में रहती हैं, चाहे वह नक्सल प्रभावित जिला हो या फिर कोई अन्य जिला. वहीं एसएसपी ने जनता को काम का केंद्र बिंदु बताया है और जनता से जुड़कर काम करने की बात भी कही है. साथ ही जिले के अन्य अधिकारियों से जिले की जानकारी लेते हुए पुलिस और जनता के साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया है.

पढ़ें:सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर वनमंडल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिलेगा नकद भुगतान

एसएसपी अजय यादव ने यह भी कहा कि, पुलिस एक टीम की तरह है और यह टीम की तरह मिलकर काम करेगी. पहले भी पुलिस टीम बनाकर काम करती रही है और आने वाले समय में भी पुलिस टीम भावना से ही राजधानी में अपने काम करेगी.

7 जिलों के एसपी का हुआ तबादला

बता दें, कि राज्य सरकार ने सोमवार को 7 जिलों के एसपी के तबादले का आदेश जारी किया था, जिसमें रायपुर के एसएसपी आरिफ शेख की जगह अब अजय यादव को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई है और राजधानी के तत्कालीन एसएसपी आरिफ शेख को ईओडब्ल्यू और एसीबी में पुलिस महानिरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details