रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का पदभार संभालने के बाद अमिताभ जैन राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने राजभवन पहुंचे, और उनसे सौजन्य भेंट की. राज्यपाल ने उन्हें नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दी.
अभिताभ जैन ने की राज्यपाल से पहली मुलाकात मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्यपाल को ‘पहला गिरमिटिया’ और ‘न भूतो न भविष्यति’ पुस्तकें भेंट की. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने ’भारत दर्शन’ और ’आमचो बस्तर’ नामक पुस्तकें राज्यपाल को भेंट की. इस दौरान राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, उप सचिव रोक्तिमा यादव और नियंत्रक हरबंश मिरी उपस्थित रहे.
12वें चीफ सेक्रेटरी के रूप में संभाला पदभार
अमिताभ जैन राज्य के 12वें चीफ सेक्रेटरी बने हैं. अमिताभ जैन राज्य के तेज तर्रार और अनुभवी ऑफिसर्स में गिने जाते हैं. वह इससे पहले भी कई अहम विभाग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह वित्त विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
पढ़ें: रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बने अमिताभ जैन, पदभार संभाला
अलग-अलग विभागों में काम करने का हैं अनुभव
अमिताभ जैन 1989 बैच के आईएएस अफसर हैं. छत्तीसगढ़ में इस बैच से वह अकेले आईएएस हैं. अलग-अलग विभागों में काम करने का उनके पास लंबा अनुभव हैं. वह लंबे समय से फाइनेंस की जिम्मेदारी संभालते आ रहें हैं. इसके अलावा वाणिज्यिक कर, गृह, जेल, परिवहन, जल संसाधन जैसे कई बड़े पोर्टफोलियों उनके पास रहे हैं. अमिताभ जैन छत्तीसगढ़ की पृष्ठभूमि से आते हैं. उनकी स्कूलिंग दल्ली राजहरा से हुई है.
पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव RP मंडल को दी गई विदाई, 30 नवंबर को हो रहे हैं रिटायर
छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए. शनिवार को भूपेश कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिव आरपी मंडल को विदाई दी गई. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आरपी मंडल के मार्गदर्शन में राज्य ने विकास के अनेक आयाम तय किए. मंत्री परिषद के सदस्यों ने आरपी मंडल को दीर्घायु, स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी.