छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur: बिलासपुर हाई कोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे रायपुर, राज्यपाल बुधवार को दिलाएंगे शपथ - bilaspur high court

Ramesh Sinha reached Raipur छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा मंगलवार की रात राजधानी रायपुर पहुंचे हैं. बिलासपुर हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बुधवार को शपथ लेंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हाल में आयोजित किया गया है. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन उन्हें शपथ दिलाएंगे. यह शपथ ग्रहण समारोह शाम 6:30 बजे होगा.

Newly appointed Chief Justice Ramesh Sinha reached Raipur
नवनियुक्त चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा पहुंचे रायपुर

By

Published : Mar 29, 2023, 8:12 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा मंगलवार की रात राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां बिलासपुर हाई कोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष शर्मा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज हैं रमेश सिन्हा:नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस है. जिन्हें छत्तीसगढ़ के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नति मिली है. सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायाधीश रमेश सिन्हा को प्रमोशन देकर बनाने मुख्य न्यायाधीश बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य जज अरुण कुमार गोस्वामी रिटायर हुए हैं. उनकी जगह पर न्यायाधीश रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें:Congress: राहुल मामले पर छत्तीसगढ़ में बनी आंदोलन की रणनीति, मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

कौन है नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा:नवनिर्वाचित मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने साल 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करते हुए सिविल और क्राइम केसेस के लिए न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने अलग पहचान बनाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट में 21 साल तक सेवा देने के बाद 2011 में उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप नई जिम्मेदारी मिली. इसके बाद साल 2013 में स्थाई जज नियुक्त हुए. अब से छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details