रायपुर: छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग (Chhattisgarh Electricity Regulatory Commission) के नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत वर्मा को पद-गोपनीयता और संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली है. उन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई. सीएम बघेल ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. हेमंत वर्मा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के पांचवें अध्यक्ष बन गए हैं.
हेमंत वर्मा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं. उनकी संपूर्ण शिक्षा भिलाई और रायपुर में हुई है. वर्मा ने एनआईटी रायपुर से 1985 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है.दिल्ली आईआईटी से एनर्जी स्ट्डीस में स्नातकोत्तर डिग्री और फाइनेंस में एमबीए किया है. लगभग 30 सालों से पावर सेक्टर में काम कर रहे हैं. उन्हें शासकीय क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी कार्य करने का व्यापक अनुभव है.
'आपत्ति और सुझाव के बाद नई बिजली दरों पर लेंगे फैसला'
छत्तीसगढ़ में पावर सेक्टर को बढ़ाने का लक्ष्य