छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IND NZ Raipur 2nd ODI भारतीय पेसर्स के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड - New Zealand battered by Indian pacer in Raipur ODI

रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड की टीम दूसरे अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले में आमने सामने हैं. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. टीम इंडिया के पेसर्स के सामने न्यूजीलैंड की टीम ने घुटने टेक दिए हैं.इस मैच को देखने के लिए पूरा शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है.

IND NZ Raipur 2nd ODI
भारतीय पेसर्स के आगे पस्त हुई न्यूजीलैंड

By

Published : Jan 21, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 4:56 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच हो रहा है. भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरे मैच शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह दिखाई है. बड़ी संख्या में दूर-दूर से लोग रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे हैं.आज के मैच में बच्चों से लेकर बड़ों तक का उत्साह देखते ही बन रहा है.

सीएम भूपेश भी ले रहे मैच का आनंद : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वन डे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.मुख्यमंत्री दर्शकों के साथ मैच का ले रहे हैं.मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला और मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद हैं.नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मैच देख रहे हैं.



मैच को लेकर खास उत्साह :युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों से भी खेल प्रेमी पहुंचे हुए हैं. Etv भारत ने कुछ युवाओं से बातचीत की. उनमें खेल को लेकर उत्साह है. मध्यप्रदेश जबलपुर से पहुंचे खेल प्रेमी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में पहली बार क्रिकेट मैच हो रहा है. यहां बड़े मैच भी होने चाहिए. लोग अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं. दर्शकों ने आज के मैच में विराट कोहली के दूसरे शतक की बात कही है.



मैच शुरु होने से पहले स्टेडियम के बाहर लंबी लाइन :पहली बार हो रहे अंतरराष्ट्रीय लेवल के मैच की वजह से युवाओं में भारी रोमांच है. दूर दूर से लोग पहुंच चुके हैं. भीड़ अधिक होने की वजह से स्टेडियम जाने वाले रास्ते में लंबा जाम भी देखने को मिला है. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी. मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही टीम न्यूजीलैंड को बैक टू बैक झटके लगे हैं.मैच की बात करें तो 20 ओव्हर्स के अंदर न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी पवेलियन जा चुके हैं. ये सभी विकेट्स भारतीय पेसर्स के खाते में गए हैं.

ये भी पढ़ें- रायपुर वनडे के लिए कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज


भारतीय टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), शुभन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव.

न्यूजीलैंड टीम:टाम लाथम (कप्तान) फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कांवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लाकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी

Last Updated : Jan 21, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details