छत्तीसगढ़िया धरती पर विदेशी फिल्म स्टार्स रायपुर :न्यूजीलैंड के कलाकारों ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय कलाकारों के साथ शूटिंग की है. इस दौरान न्यूजीलैंड से आई टीम को छत्तीसगढ़ बेहद पसंद आया.टीम को प्रदेश का खानपान,पहनावा और स्थानीय लोगों का व्यवहार अच्छा लगा. न्यूजीलैंड से आए कलाकारों को छत्तीसगढ़ का समोसा बहुत पसंद आया. साथ ही लीड एक्ट्रेस को भारतीय परंपरा के पोशाक काफी अच्छे लगे. एक्ट्रेस ने इस दौरान पानी पुरी का स्वाद भी चखा.
टीम ने शॉर्ट फिल्म की शूटिंग कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी के बाहर सेटअप लगाकर पूरी की. छत्तीसगढ़ के आरंग इलाके चंदखुरी जैसी जगहों के बस स्टॉप पर शॉर्ट फिल्म की टीम ने शॉट्स फिल्माएं हैं.
- balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
- Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब
- रमन सिंह के पास साजिश के अलावा कोई काम नहीं : सीएम भूपेश बघेल
विदेशी कलाकारों को पसंद आया छत्तीसगढ़ :फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित जैन ने बताया कि " न्यूजीलैंड से कुल 4 लोगों की टीम आई थी. उनके जो डायरेक्टर थे उनका नाम विलियम था. डीओपी इनके हेराल्ड थे. हीरो हीरोइन में जॉर्ज और फिनिक्स थी. इनका जुड़ाव ऑस्कर विनिंग फिल्म न्यूटन से भी था. न्यूटन पिक्चर की शूटिंग छत्तीसगढ़ में हुई थी तो न्यूटन पिक्चर के साथ जुड़े होने के कारण इन्होंने शार्ट फिल्म के लिए भी छत्तीसगढ़ को चुना.यही वजह है कि सभी शूट के लिए छत्तीसगढ़ आए. टीम को यहां के लोगों का स्वभाव बहुत पसंद आया. जो बच्चे फिल्म में काम कर रहे थे उनमें पीहू, दर्शन, ख्याति इनके साथ इन लोगों ने डांस भी किया. छत्तीसगढ़ के बारे में और भी बहुत सारी चीजें इन्हें पसंद आई. यहां का खानपान उन्हें बहुत पसंद आया. यहां पर एक दिन उन्होंने एक्टिवा स्कूटी ली और पूरा शहर घूमा. शहर की हर चीज उन्हें पसंद आई. इस बीच उन्होंने डोसा खाया और समोसा तो उन्हें बहुत पसंद आया."
फिल्मों के डेस्टिनेशन के तौर पर छत्तीसगढ़ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. यहां कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग हुई है. अब तो विदेशी कलाकारों को भी छत्तीसगढ़ की धरती भा रही है.