रायपुर: New year holiday plan 2023 :साल 2023 दस्तक देने वाला है. हम नए साल की पार्टी की प्लानिंग कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. दिसंबर आते ही लोग एक दूसरे से एक ही सवाल पूछने लगते हैं कि न्यू ईयर का क्या प्लान है? अगर आप भी इन दिनों कुछ ऐसे ही सवाल सुन रहे हैं या अपने दोस्तों से पूछ रहे हैं तो उन्हें इस न्यूज में बताए गए जगहों के बारे में जानकारी जरुर दें. आप यकीन मानिए न्यू ईयर पार्टी के लिए ये जगहें उन्हें खूब पसंद आएगी. चलिए हम आपको बताते हैं भारत की कुछ शानदार और बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में, जहां आप कम खर्च में पूरा मजा ले सकते हैं.Best places to celebrate new year 2023
गोवा : नए साल पर पार्टी करने की बात हो तो गोवा को कैसे भूल सकते हैं? नए साल को धूमधाम से मनाने के लिए देश की पार्टी राजधानी से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? बोहेमियन बीच पार्टियों से लेकर रॉकिंग नाइट क्लब इवेंट्स तक, यहां नए साल का स्वागत करने के लिए रोमांचक तरीकों की कोई कमी नहीं है। भारत में सबसे अच्छे स्थलों में से एक, गोवा दोस्तों के साथ घूमने के स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है. चाहे वह समुद्र तट हों, पहाड़ियां हों, रिसॉर्ट हों, दर्शनीय स्थल हों या बार, गोवा में आपको सब कुछ मिला New year 2023 है.
शिमला : साल के आखिरी दिन का लुत्फ उठाने के लिए आप किसी ठंडी और बर्फ से ढकी जगह का चुनाव भी कर सकते हैं. खाने-पीने के साथ साल का लुत्फ उठाने का इससे अच्छा विकल्प आपको नहीं मिलेगा. आप यहां करने के लिए अपनी चीजों की सूची में चर्च, मॉल रोड या द रिज को जोड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ अलाव का लुत्फ जरूर उठाएं साथ ही गर्मा गर्म कॉफी की चुस्कियां लोगों को ठंड से बचने में मदद करती हैं. स्कीइंग के लिए भी यह जगह बेस्ट है.
जयपुर : जयपुर भारत में सबसे अच्छा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन new year party destination है.2022 को अलविदा कहने के लिए इस रंगीन और जीवंत शहर को चुनें. न्यू ईयर पार्टियां शानदार आतिशबाजी और संगीत से जुड़ी हैं. यहां के कुछ बेहतरीन पार्टी स्थलों में लोहागढ़ फोर्ट रिजॉर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और ब्लैकआउट शामिल हैं. अगर आप जयपुर में दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो आप उनसे 6 हजार से 8 हजार के बीच बजट लेने को कह सकते हैं.