छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

New year holiday plan 2023 : नए साल में बजट वाले डेस्टिनेशन में लिजिए घूमने का मजा - Best places to celebrate new year 2023

नया साल आने वाला है ऐसे में लोग न्यू ईयर प्लान करने में जुटे New year holiday plan 2023 हैं. नए साल में अक्सर लोग कई नई जगहों में घूमना पसंद करते Enjoy traveling in budget destination हैं. वहीं कई परिवार ऐसे हैं जो नए साल में अपने बजट के मुताबिक जगहों पर समय बीताना पसंद करते हैं. happy new year news 2023 यदि आपने अभी तक कहीं प्लान नहीं बनाया तो निराश ना होइए.आपकी मदद हमारा ये लेख करेगा.Best places to celebrate new year 2023

Enjoy holidays in these places in new year
नये साल में इन जगहों पर लिजिए छुट्टियों का मजा

By

Published : Dec 27, 2022, 8:26 PM IST

रायपुर: New year holiday plan 2023 :साल 2023 दस्तक देने वाला है. हम नए साल की पार्टी की प्लानिंग कई दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं. दिसंबर आते ही लोग एक दूसरे से एक ही सवाल पूछने लगते हैं कि न्यू ईयर का क्या प्लान है? अगर आप भी इन दिनों कुछ ऐसे ही सवाल सुन रहे हैं या अपने दोस्तों से पूछ रहे हैं तो उन्हें इस न्यूज में बताए गए जगहों के बारे में जानकारी जरुर दें. आप यकीन मानिए न्यू ईयर पार्टी के लिए ये जगहें उन्हें खूब पसंद आएगी. चलिए हम आपको बताते हैं भारत की कुछ शानदार और बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में, जहां आप कम खर्च में पूरा मजा ले सकते हैं.Best places to celebrate new year 2023

गोवा : नए साल पर पार्टी करने की बात हो तो गोवा को कैसे भूल सकते हैं? नए साल को धूमधाम से मनाने के लिए देश की पार्टी राजधानी से बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? बोहेमियन बीच पार्टियों से लेकर रॉकिंग नाइट क्लब इवेंट्स तक, यहां नए साल का स्वागत करने के लिए रोमांचक तरीकों की कोई कमी नहीं है। भारत में सबसे अच्छे स्थलों में से एक, गोवा दोस्तों के साथ घूमने के स्थानों की सूची में सबसे ऊपर है. चाहे वह समुद्र तट हों, पहाड़ियां हों, रिसॉर्ट हों, दर्शनीय स्थल हों या बार, गोवा में आपको सब कुछ मिला New year 2023 है.

शिमला : साल के आखिरी दिन का लुत्फ उठाने के लिए आप किसी ठंडी और बर्फ से ढकी जगह का चुनाव भी कर सकते हैं. खाने-पीने के साथ साल का लुत्फ उठाने का इससे अच्छा विकल्प आपको नहीं मिलेगा. आप यहां करने के लिए अपनी चीजों की सूची में चर्च, मॉल रोड या द रिज को जोड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ अलाव का लुत्फ जरूर उठाएं साथ ही गर्मा गर्म कॉफी की चुस्कियां लोगों को ठंड से बचने में मदद करती हैं. स्कीइंग के लिए भी यह जगह बेस्ट है.

जयपुर : जयपुर भारत में सबसे अच्छा न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन new year party destination है.2022 को अलविदा कहने के लिए इस रंगीन और जीवंत शहर को चुनें. न्यू ईयर पार्टियां शानदार आतिशबाजी और संगीत से जुड़ी हैं. यहां के कुछ बेहतरीन पार्टी स्थलों में लोहागढ़ फोर्ट रिजॉर्ट, नाहरगढ़ फोर्ट और ब्लैकआउट शामिल हैं. अगर आप जयपुर में दोस्तों के साथ घूमने जा रहे हैं तो आप उनसे 6 हजार से 8 हजार के बीच बजट लेने को कह सकते हैं.

मनाली : मनाली की यात्रा यहां के पर्यटक आकर्षणों को देखे बिना अधूरी है.तिब्बती मठ, वन विहार, वशिष्ठ मंदिर और पहाड़ों के बीच न्यू ईयर पार्टी के लिए बजने वाले डीजे पर्यटकों के लिए इस दिन को यादगार बना देते हैं. पैराशूटिंग, पैराग्लाइडिंग और स्केटिंग यहां के कुछ प्रमुख रोमांच हैं, दोस्तों के साथ इनमें से कोई भी गतिविधि जरूर आजमाएं. इसके साथ ही यहां का प्रसिद्ध मणिकरण साहिब गुरुद्वारा भी नए साल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है.

गुलमर्ग : हर किसी को रात में पार्टी करने का शौक नहीं होता है, कुछ ऐसी अनोखी जगह पर शांति से बैठने की भी इच्छा रखते हैं, जहां उनकी ऐसी ही इच्छा हो तो शांति और सुकून से नए साल का आनंद ले सकें. अगर हां, तो आपको एक बार गुलमर्ग जरूर जाना चाहिए. यूं तो हम हमेशा दोस्तों के साथ शिमला, मनाली और गोवा घूमने जाते हैं, लेकिन ऐसी स्वर्गिक जगहों पर जाने का मौका कम ही मिलता है.क्यों न इस नए साल की शुरुआत गुलमर्ग से करें, लोगों को यहां की गोंडोला राइड और स्कीइंग एक्टिविटी काफी पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- खालसा पंथ की नींव रखने वाले महान गुरू की कहानी

नैनीताल :हिमालय की खूबसूरती और नैनीताल की रहस्यमयी प्रकृति दूर-दूर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है. जबकि नैनी झील अपने मंत्रमुग्ध करने वाले दृश्य के लिए काफी लोकप्रिय है, जो महान हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ है, नैनीताल चिड़ियाघर में वन्यजीवों की दुर्लभ प्रजातियां हैं, जैसे कि हिम तेंदुआ, स्टेपी ईगल और हिमालयी काले भालू. यहां की विशाल घाटियों को निहारते हुए बटर टी का मजा लेना न भूलें. दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details